Magnus Carlsen Reaction on D Gukesh Loss: भारतीय ग्रैंडमास्टर और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को वाइसेनहाउस में फेबियानो करूआना के खिलाफ Freestyle Chess Grand Slam 2025 क्वार्टरफाइनल के दूसरे क्लासिकल गेम में सिर्फ 18 चालों में हार माननी पड़ी। यह उनकी लगातार दूसरी हार थी, जिसके चलते वह टूर्नामेंट में खिताब जीतने की रेस से बाहर हो गए।

सिर्फ 18 चालों में ही डी गुकेश के हार मान लेने के फैसले पर पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे एक सही फैसला बताया।
कार्लसन ने Take Take Take से बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि इस तरह के मिनी-मैच में सब कुछ एक ही गेम पर निर्भर करता है। कल का गेम किसी भी ओर जा सकता था, लेकिन आज यह पहले से ही तय था कि गुकेश की वापसी की संभावना नहीं थी। मुझे लगता है कि उन्होंने यह समझदारी भरा फैसला लिया कि जब वापसी की कोई संभावना नहीं थी, तो उन्होंने हार मान ली। इसे एक भूला हुआ टूर्नामेंट समझकर आगे बढ़ जाना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “कल उनके पास मौका था, लेकिन वह उसे भुना नहीं सके। अब उन्हें आगे बढ़ना चाहिए।”
D Gukesh को वाइसेनहाउस में अब तक नहीं मिल सकी है एक भी जीत

डी गुकेश के लिए यह टूर्नामेंट अब तक बेहद ही कठिन रहा है। रैपिड सेक्शन में अलीरेज़ा फिरोज़जा और मैग्नस कार्लसन से हार के बावजूद वह किसी तरह 8वें स्थान पर रहते हुए नॉकआउट स्टेज में पहुंचे। लेकिन क्लासिकल फॉर्मेट में उनका संघर्ष जारी रहा और वह दोनों मुकाबलों में करूआना से हार गए।
Magnus Carlsen ने नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

मैग्नस कार्लसन ने ब्लैक पीस से खेलते हुए नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
उन्होंने जीत के बाद कहा, “आज के गेम से पहले मैं थोड़ा नर्वस था, क्योंकि मुझे नहीं लग रहा था कि मैं बाकी दिनों की तरह फ्रेश महसूस कर रहा हूं। लेकिन खेलना मजेदार रहा। ओपनिंग से ही स्थिति दिलचस्प हो गई और मैंने इसे बहुत एंजॉय किया। मैं बेहद शांत महसूस कर रहा था और क्लासिकल खेलना अच्छा रहा।”
बता दें कि, मैग्नस कार्लसन, विन्सेंट कीमर और फेबियानो करूआना ने बिना टाईब्रेक के अपने-अपने मुकाबले जीते, जबकि जावोखिर सिंदारोव ने हिकारू नाकामुरा को प्लेऑफ में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब मंगलवार और बुधवार को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबलों में कार्लसन और कीमर एवं सिंदारोव और कारुआना आमने-सामने होंगे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।