Australian GP: वर्षा से बाधित ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री को मैकलारेन के लैंडो नोरिस ने जीत लिया है। इस सत्र की पहली रेस साल 2010 के बाद पहली बार मेलबर्न में बारिश के बीच आयोजित की गई। वहीं इसमें वेरस्टाप्पेन पहला स्थान पाने से 0.865 सेकेंड से चूक गए।
लैंडो नौरिस ने जीती ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स :-
मैकलारेन के लैंडो नौरिस ने यहां पर वर्षा से बाधित ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री को जीत लिया है। वहीं इस बार फेरारी के साथ डेब्यू करने वाले सात बार के चैंपियन लुइस हेमिल्टन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इस बार वह 10वें स्थान पर रहे।

जबकि रेडबुल के मैक्स वेरस्टाप्पेन मामूली अंतर से इस रेस को जीतने से चूक गए। तभी तो इस बार सत्र की पहली रेस को साल 2010 के बाद पहली बार मेलबर्न में बारिश के बीच आयोजित किया गया। तभी तो इस रेस में वेरस्टाप्पेन पहला स्थान पाने से केवल 0.865 सेकेंड से पीछे रह गए।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री में मर्सीडीज के जॉर्ज रसेल तीसरे स्थान पर रहे हैं। वहीं इस बार मैकलारेन ने ऑस्ट्रेलिया ग्रां प्री में 12वीं बार जीत दर्ज करके फेरारी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। जबकि इस रेस में उनके दूसरे ड्राइव आंद्रिया किमि एंटोनेली भी पांचवें स्थान पर रहे हैं।

इसके अलावा नौरिस ने अपने करियर का यह कुल पांचवां खिताब जीता है। जबकि कुल 27वीं बार पोडियम पर अपनी जगह बनाई। क्यूंकि पिछले साल नौरिस यहां पर तीसरे स्थान पर रहे थे। लेकिन इस बार उन्होंने यहां पर अपना चैंपियन बनने का सपना पूरा कर लिया है।
रेसिंग बुल्स और रेनॉल्ट की कार हुई दुर्घटनाग्रस्ट :-
इस बार यह रेस रेसिंग बुल्स और अल्पाइन रेनॉल्ट टीम के लिए किसी बुरे सपने की तरह ही रही है। क्यूंकि रेसिंग बुल्स के इसाक एलेक्जेंडर दूसरे टर्न पर ही अपनी कार पर से अपना कंट्रोल खो बैठे।

इसके चलते हुए फ्रांस के 20 वर्षीय ड्राइवर की कार दीवार से टकरा गई। उनके अलावा अल्पाइन रेनॉल्ट के ऑस्ट्रेलियन ड्राइवर की शुरुआत भी इस रेस में काफी ख़राब रही। क्यूंकि वह शुरुआती लैप में ही अपनी कार को दुर्घटनाग्रस्ट कर बैठे। इसके बाद उनको सेफ्टी कार के सहारे ग्रिड में वापस लौटना पड़ा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।