National Games: आज से उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों (National Games) का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया है। तभी तो आज देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 38वें नेशनल गेम्स का शुभारंभ किया। इसके अलावा इन राष्ट्रीय खेलों (National Games) की ग्रीन गेम्स की थीम से पीएम मोदी काफी प्रभावित हुए।
National Games की ब्रांडिंग में नहीं हुआ प्लास्टिक का उपयोग :-
इन राष्ट्रीय खेलों के 38वें सत्र के आयोजन की ब्रांडिंग में इस बार किसी भी तरह के प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया था। इसके चलते हुए हरित खेल थीम की ओर महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है। इस बार (National Games) प्लास्टिक के बजाय छह लाख वर्ग फीट के व्यापक क्षेत्र पर लगाए गए होर्डिंग और बिलबोर्ड के लिए पुन: चक्रित होने वाले सन फैब्रिक का उपयोग किया गया है।

जिससे इस बार यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रतियोगिता के आयोजन के बाद उनका पुन: उपयोग और पुनर्चक्रण किया जा सके। वहीं हमारा पर्यावरण के अनुकूल यह दृष्टिकोण संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप भी है। जो हमारा जिम्मेदारी के साथ उपभोग, जलवायु को लेकर कदम उठाने और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करता है।

हमारी यह पहल प्लास्टिक कचरे को कम करने, पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देने और यह दिखाने की दिशा में एक कदम है कि बड़े स्तर पर होनी वाली प्रतियोगिताएं पर्यावरण की भलाई में कैसे योगदान दे सकती हैं। जबकि हमारी हरित खेल थीम का उद्देश्य व्यक्तियों और संगठनों को ऐसी चीजों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है जो संरक्षण, स्थिरता और हरित भविष्य को प्राथमिकता देती हैं।

इसके चलते हुए भारत में खेलों के सबसे बड़े आयोजन 38वें राष्ट्रीय खेल (National Games) का आगाज आधिकारिक रूप से मंगलवार से हो गया है। वहीं इस बार इन खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। 34 स्पर्धाओं में इस बार 10 हजार से अधिक खिलाड़ी स्पर्धा करने वाले हैं। वहीं इन खेलों का समापन 14 फरवरी को हो जाएगा।

लेकिन इस बार कई बड़े नाम इन खेलों (National Games) का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं। फिर भी इन खेलों के माध्यम से नए नाम और नई प्रतिभाएं राष्ट्रीय खेल पटल पर अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस बार इन खेलों में 38 टीमों के बीच पदक की होड़ लगने वाली हैं।
इन सात शहरों में होंगे राष्ट्रीय खेल :-
इस बार सभी खिलाड़ियों की संख्या को देखते हुए यह विश्व के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक होने वाले हैं। वहीं इस बार यह खेल (National Games) उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर, शिवपुरी और न्यू टिहरी में आयोजित किए जाने वाले हैं। जबकि साल 2023 में राष्ट्रीय खेल गोवा के पांच शहरों में आयोजित किए गए थे।

इस बार उत्तराखंड की राजकीय पक्षी मोनल से प्रेरित मौली इन खेलों की शुभंकर होने वाली हैं। इस बार एथलेटिक्स, तैराकी, शूटिंग, कुश्ती, बैडमिंटन, हॉकी, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, फुटबाल, टेनिस, टेबल टेनिस के अलावा खो-खो, कबड्डी इन खेलों के प्रमुख खेल हैं। जबकि कलारीपयट्टू, योगासन, मलखंब, राफ्टिंग प्रदर्शनी खेल के रूप में शामिल किए गए हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।