National Open Championship: नितिन, एंसी सोजन को मिला सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार

National Open Championship: राष्ट्रीय ओपन चैंपियनशिप के समापन के दिन सेना की लंबी कूद की अनुभवी खिलाड़ी एंसी सोजन ने 6.71 मीटर के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रयास के द्वारा स्वर्ण पदक के साथ सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है।

National Open Championship: राष्ट्रीय ओपन चैंपियनशिप के समापन के दिन सेना की लंबी कूद की अनुभवी खिलाड़ी एंसी सोजन ने 6.71 मीटर के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रयास के द्वारा स्वर्ण पदक के साथ सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है।

Ancy Sojan
image source : X

National Open Championship अंजू बॉबी जॉर्ज के रिकॉर्ड से चूकी एंसी सोजन :-

Ancy Sojan
image source : X

इसके अलावा 23 साल की यह युवा खिलाड़ी दिग्गज अंजू बॉबी जॉर्ज के 2002 में बनाए गए 6.74 मीटर के मीट रिकॉर्ड को तोड़ने से मामूली अंतर से चूक गईं। तभी तो इस बार स्वर्ण पदक जीतने के बाद उन्होंने कहा कि, ” इस बार मेरा यह 6.71 मीटर का स्वर्ण जीतने वाला प्रदर्शन साल 2025 के सत्र की तैयारी के लिए एक अच्छा मानदंड होगा।’’

National Open Championship सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट चुने गए नितिन :-

वहीं इसके अलावा तमिलनाडु के एथलीट नितिन भी इस बार सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट चुने गए है। इस बार उन्होंने भी 200 मीटर दौड़ को केवल 20.66 सेकेंड के मीट रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक पर अपना कब्ज़ा किया है।

nitin
image source : X

इसके अलावा एशियाई खेलों की पदक विजेता विथ्या रामराज ने भी महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ के लंबे समय से चले आ रहे मीट रिकॉर्ड को तोड़ कर अपने नाम किया।इस बार विथ्या रामराज ने 56.23 सेकेंड में अपनी दौड़ पूरी कर दिग्गज पीटी उषा द्वारा 1985 में कायम मीट रिकॉर्ड में सुधार किया है। क्यूंकि भारत की महान खिलाड़ी पीटी उषा का रिकॉर्ड 56.80 सेकेंड का रहा था।

National Open Championship ओवरऑल चैंपियन बनी रेलवे की टीम :-

Vithya Ramraj
image source : X

इस बार सेना की टीम टोटल 137 अंक के साथ पुरुष वर्ग की चैम्पियन बनी है। जबकि रेलवे की महिला टीम ने कुल 201अंक के साथ महिला टीम का खिताब जीता। इसके अलावा रेलवे की टीम को कुल 318 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियन भी घोषित किया गया।

ये भी पढ़ें: डिफेंडिंग चैंपियन कोको गॉफ यूएस ओपन से बाहर, एमा नवारो ने 6-3, 4-6, 6-3 से हराया, बोपन्ना-एब्डेन की जोड़ी का सफर भी थमा

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More