Neeraj Chopra: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की पेरिस ओलिंपिक 2024 वाली जर्सी वर्ल्ड एथलेटिक्स हेरिटेज कलेक्शन में शामिल कर ली गई है। भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने इसी साल अगस्त महीने में खत्म हुए पेरिस ओलिंपिक 2024 गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था।

इस बार उन्होंने 89.45 मीटर का सीजन बेस्ट थ्रो किया था। वहीं पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम ने इस बार 92.97 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था। इससे पहले साल 2020 में स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था।
लगातार दो ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय :-

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) लगातार दो ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी भी हैं। वहीं उनसे पहले भारतीय पहलवान सुशील कुमार और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने लगातार दो ओलिंपिक में मेडल जीते थे।
2 ओलिंपिक मेडल जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बने Neeraj Chopra :-
स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भारतीय इतिहास में 2 ओलिंपिक मेडल जीतने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले इस कारनामे को रेसलिंग में सुशील कुमार, बैडमिंटन में पीवी सिंधु और शूटिंग में मनु भाकर कर चुके है।

वहीं इनमें से नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra), सुशील कुमार और पीवी सिंधु ने इन मेडलों को लगातार दो ओलिंपिक गेम्स में जीता है। जबकि इसी पेरिस ओलंपिक में भारतीय स्टार महिला निशानेबाज मनु भाकर ने शूटिंग में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते है।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय :-

स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी हैं। तब पिछले साल उन्होंने (Neeraj Chopra) बुडापेस्ट में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं इससे पहले साल 2022 यूजीन में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।