World Pickleball Leauge 2025: शेड्यूल, टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
यहाँ हम आपको World Pickleball League 2025 का शेड्यूल, टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स बताने जा रहे हैं।

भारत में पहली बार खेली जा रही World Pickleball League 2025 की शुरूआत 24 जनवरी से मुंबई में हो चुकी है और इसका फाइनल मुकाबला 02 फरवरी को खेला जाएगा। छह टीमों की इस लीग का उद्देश्य भारत में पिकलबॉल को लोकप्रिय बनाना और इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना है।
बता दें कि, पिकलबॉल टेनिस, बैडमिंटन और टेबल टेनिस का मिश्रण है, जो दुनियाभर में काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। अमेरिका और यूरोप में इस खेल को बड़े स्तर पर खेला जाता है और अब इसे भारत में भी बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। इस टूर्नामेंट के जरिए पिकलबॉल को भारत में नई पहचान मिलने की उम्मीद है।

यहाँ हम आपको World Pickleball League 2025 का शेड्यूल, टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स बताने जा रहे हैं।
वर्ल्ड पिकलबॉल लीग 2025 का शेड्यूल और मैच टाइमिंग
तारीख: 24 जनवरी – 2 फरवरी 2025
स्थान: मुंबई
मैच का समय: हर दिन पहला मैच शाम 5:00 बजे, दूसरा मैच शाम 7:00 बजे
वर्ल्ड पिकलबॉल लीग 2025 का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग – World Pickleball League 2025 Live Telecast and Live Streaming Details

यदि आप वर्ल्ड पिकलबॉल लीग 2025 को टीवी पर लाइव देखना चाहते हैं, तो Sony Sports Network पर इसका लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है। इसके अलावा, मोबाइल, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर World Pickleball League 2025 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Fancode पर उपलब्ध होगी।
भारत में पिकलबॉल को मिलेगी नई पहचान
पिकलबॉल को भारत में अभी तक ज्यादा पहचान नहीं मिली है, लेकिन इस लीग के जरिए इसे आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। यह खेल सरल नियमों के कारण बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए आसान और मनोरंजक है।

वर्ल्ड पिकलबॉल लीग 2025 में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, जिससे यह खेल भारत में नई ऊँचाइयाँ छू सकता है। हालाँकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय दर्शक इस नए खेल को कितना पसंद करते हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।