Prague Masters: भारत के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में खेलते हुए जर्मनी के विंसेंट केमेर को हरा दिया है। यह उनकी लगातार दूसरी जीत है। इसके अलावा नीदरलैंड के अनीश गिरि ने लगातार चौथा ड्रॉ खेला है। यह ड्रा उन्होंने तुर्किये के गुरेल एडिज के साथ खेला।
आर प्रज्ञानानंदा ने विंसेंट केमेर को हराया :-
भारत के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए जर्मनी के विंसेंट केमेर को हरा दिया है। इसी के साथ अब प्राग मास्टर्स शतरंज के चौथे दौर के बाद वह तीन अंक लेकर अराविंद चिदंबरम के साथ शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

इसके अलावा इसी टूर्नामेंट में अराविंद ने अमेरिका के सैम शांकलैंड के साथ ड्रॉ खेला। जबकि शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के वेइ यि ने स्थानीय खिलाड़ी डेविड नवारा को हरा दिया है। वहीं नीदरलैंड के शतरंज खिलाड़ी अनीश गिरि ने भी इसी टूर्नामेंट में अपना लगातार चौथा ड्रॉ खेला।
इस टूर्नामेंट में खेलते हुए उनकी बजी तुर्किये के स्टार शतरंज खिलाड़ी गुरेल एडिज के साथ बराबर पर रही। इसके अलावा इस टूर्नामेंट में चेक गणराज्य के ग्रैंडमास्टर एंगुयेन थाइ देइ वान ने भी वियतनाम के स्टार शतरंज खिलाड़ी कुआंग लेइम ली के साथ ड्रा खेला

इस समय मौजूदा टूर्नामेंट में स्टार शतरंज खिलाड़ी शांकलैंड, केमेर, गिरि और ली अब संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। अब इस टूर्नामेंट में भारत के स्टार खिलाड़ी प्रज्ञानंद का सामना अगले दौर में मुकाबला अराविंद से होने वाला है। इसमें वह सफेद मोहरों से खेलने वाले हैं। जबकि इसी टूर्नामेंट के चैलेंजर वर्ग में भारत की दिव्या देशमुख ने चीन की मा कुन से ड्रॉ खेला है। वहीं अब चार मुकाबलों के बाद दिव्या के डेढ अंक हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।