Shooting: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए महिलाओं की व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धाओं (Shooting) में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की स्टार महिला निशानेबाज मनु भाकर दूसरे स्थान पर रहीं हैं। उनको (Shooting) शूट-ऑफ में रिदम सांगवान ने हरा कर पहला स्थान हासिल किया है।
Shooting नेशनल चयन ट्रायल में दूसरे स्थान पर रही मनु भाकर :-
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए दो पदक जीतने के बाद स्टार महिला निशानेबाज (Shooting) मनु भाकर पहली बार किसी प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। उन्होंने बुधवार को राइफल/पिस्टल (Shooting) राष्ट्रीय चयन ट्रायल (ग्रुप-ए) के पांचवें दिन महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया है।

इसके अलावा महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रिदम सांगवान पहले स्थान पर रहीं हैं। जबकि पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले और आर्य राजेश बोरसे ने डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में क्रमशः पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3पी) टी1 और महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टी2 स्पर्धा (Shooting) में पहला स्थान हासिल किया है।
रिदम सांगवान से शूट-ऑफ में हारी मनु भाकर :-
इससे पहले भारत की स्टार महिला निशानेबाज (Shooting) मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीता था। लेकिन इस बार वह महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा (Shooting) में रिदम सांगवान से शूट-ऑफ में हार गई।

रिदम सांगवान और मनु भाकर पांच-पांच शॉट की 10 सीरीज के बाद 37 हिट के बाद बराबरी पर रहीं थी। तब इन दोनों निशानेबाजों में से किसी एक को विजेता घोषित करने के लिए दो शूट-ऑफ की जरूरत पड़ी। इसके पहले शूट-ऑफ में दोनों 4-4 से बराबरी पर रही थी। इसके बाद फिर दूसरे शूट-ऑफ में रिदम ने मनु पर 4-3 से जीत दर्ज की। वहीं इसी स्पर्धा में सिमरनप्रीत तीसरे स्थान पर रहीं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।