सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

जर्मनी के इमैन्युएल लास्कर और रूस के गैरी कास्पारोव के नाम सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है।

Athletes with Most World Chess Championship Titles: जर्मनी के इमैन्युएल लास्कर और रूस के गैरी कास्पारोव के नाम सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। दोनों खिलाड़ियों ने 6-6 बार खिताबी जीत हासिल की है।

लास्कर और कास्पारोव दोनों ने लंबे समय तक विश्व स्तर पर चेस में अपना दबदबा बरकार रखा और कई खिताब जीते। जहाँ एक ओर पूर्व जर्मन खिलाड़ी ने 1894, 1896, 1907, 1908 और 1910 में खिताब जीता, तो वहीं दूसरी ओर रूसी खिलाड़ी 1985, 1986, 1987, 1990, 1993, 1995 में चैंपियन बने।

Gukesh D (World Chess Championship 2024)
Gukesh D (World Chess Championship 2024)

हाल ही में वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 में भारत के 18 वर्षीय युवा गुकेश डी ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर सबसे कम उम्र का चैंपियन बनने की उपलब्धि अपने नाम की। साथ ही साथ, वह विश्वनाथन आनंद के बाद यह खिताब जीतने वाले मात्र दूसरे भारतीय भी बन गए।

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के इतिहास में अब तक छह खिलाड़ी पांच या उससे ज्यादा बार खिताब जीतने का कारनामा कर चुके हैं, जबकि दो खिलाड़ी चार-चार बार चैंपियन रहे हैं।

यदि दो या दो से ज्यादा बार वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची देखें, तो उसमें शामिल कुल 10 खिलाड़ियों में रूस के पांच खिलाड़ी हैं। इसके अलावा, जर्मनी, फ्रांस, यूएसए, नॉर्वे और भारत के एक-एक खिलाड़ी हैं।

Garry Kasparov
Garry Kasparov

इस चैंपियनशिप के इतिहास में 1886 से लेकर 2024 तक कुल 18 खिलाड़ी खिताब जीत चुके हैं, जिसमें से 8 खिलाड़ियों ने एक-एक बार खिताबी जीत हासिल की है, जबकि अन्य खिलाड़ियों ने दो या दो से ज्यादा बार खिताबी जीत हासिल की है।

यहाँ हम आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीत चुके हैं। इस सूची में हमने दो या दो से ज्यादा बार चैंपियन बनने वाले खिलाड़ियों के बारे में ही जानकारी दी है।

सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले टॉप 10 खिलाड़ी | Top 10 Athletes with Most World Chess Championship Titles

Emanuel Lasker
Emanuel Lasker
सम्बंधित खबरें

1. इमैन्युएल लास्कर (जर्मनी) – 6 बार

2. गैरी कास्पारोव (रूस) – 6 बार

3. अनातोली कार्पोव (रूस) – 5 बार

4. मिखाइल बोट्विननिक (रूस) – 5 बार

5. मैग्नस कार्लसन (नॉर्वे) – 5 बार

6. विश्वनाथन आनंद (भारत) – 5 बार

7. अलेक्जेंडर अलेखिन (फ्रांस) – 4 बार

8. विल्हेम स्टीनिट्ज़ (यूएसए) – 4 बार

9. व्लादिमीर क्रामनिक (रूस) – 3 बार

10. तिगरान पेट्रोसियन (रूस) – 2 बार

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More