World Chess Championship: विश्व शतरंज चैंपियनशिप में डी गुकेश की शानदार वापसी, तीसरे दौर में गत चैंपियन डिंग लिरेन को हराया

World Chess Championship: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने शानदार वापसी करते हुए तीसरे दौर में गत चैंपियन डिंग लिरेन को हरा दिया है।

Google News Sports Digest Hindi

World Chess Championship: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने शानदार वापसी करते हुए (World Chess Championship) तीसरे दौर में गत चैंपियन डिंग लिरेन को हरा दिया है। वहीं तीसरे दौर के मुकाबले में जीत के बाद अब भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने चीन के मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन के बराबर अंक कर लिए है। भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप (World Chess Championship) में काले मोहरों से खेलते हुए पहला मुकाबला गंवा दिया था।

World Chess Championship: विश्व चैम्पियनशिप शतरंज में चीन के डिंग लिरेन ने भारत के डी गुकेश को पहले मुकाबले में दी मात
image source via getty images

जबकि दूसरे मुकाबले को भारतीय खिलाड़ी ने ड्रा करवा दिया था। इसके बाद इस तीसरे मुकाबले को भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने जीत लिया है। अब इस जीत के बाद दोनों खिलाड़ियों के 1.5-1.5 अंक हो गए हैं। वहीं इस (World Chess Championship) तीसरे दौर के मुकाबले को भारतीय चेस खिलाड़ी ने केवल 37 चालों में ही जीत लिया। इसके अलावा इस मुकाबले के पहले चरण में लिरेन को काफी समय बर्बाद करने का खामियाजा भुगतना पड़ा।

World Chess Championship डी गुकेश ने तीसरा मुकाबला सफेद मोहरों से खेला :-

विश्व शतरंज चैंपियनशिप (World Chess Championship) में अपना तीसरा मुकाबला भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने सफेद मोहरों के साथ खेला। इस तीसरे दौर के मुकाबले में 13वीं चाल तक गुकेश के पास एक घंटे की बढ़त थी। तब तक उन्होंने केवल अपने चार मिनट ही खर्च किए थे।

Ding Liren and D Gukesh
image source via getty images
सम्बंधित खबरें

जबकि चीन के मौजूदा ग्रैंडमास्टर डिंग लिरेन ने तब तक एक घंटा और छह मिनट लगा दिए थे। वहीं इस खेल के पहले 120 मिनट में से 40 चालों तक समय में कोई इजाफा नहीं किया जाता। इसके बाद फिर खेल के बीच में इन दोनों के बीच मुकाबला काफी जटिल होने से लिरेन पर असर पड़ा। तब भारतीय खिलाड़ी गुकेश ने परफेक्ट चालों से खेलते हुए उन पर दबाव बढ़ा दिया।

गुकेश ने अपनाई क्रामनिक की रणनीति :-

विश्व शतरंज चैंपियनशिप (World Chess Championship) के इस तीसरे दौर के मुकाबले में भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने वही रणनीति अपनाई जो पूर्व विश्व चैंपियन रूस के ब्लादीमिर क्रामनिक ने एक रैपिड मुकाबले में भारत के अर्जुन एरिगेसी के खिलाफ अपनाई थी।

D Gukesh
image source via getty images

तब भारतीय खिलाड़ी एरिगेसी ने हार से बाल-बाल बचते हुए इस मुकाबले को ड्रॉ कराया था। वहीं इस (World Chess Championship) मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी गुकेश ने लिरेन की सहज गलतियों का फायदा उठाकर मैच में जीत दर्ज की है। तभी तो चीन के खिलाड़ी लिरेन के पास आखिरी नौ चाल के लिए सिर्फ दो मिनट और आखिरी छह चाल के लिए सिर्फ दस सेकंड बचे थे।

World Championship: डिंग लिरेन के खिलाफ मैच से पहले एरिगेसी ने दी गुकेश को सलाह, कहा खुद को दावेदार मत समझो
image source via getty images

इसके बाद आखिर में चीन के चेस खिलाड़ी लिरेन के पास समय ही नहीं बचा। वहीं इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी गुकेश की नजरें विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व चैंपियनशिप (World Chess Championship) जीतने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बनने पर लगी है। क्यूंकि पूर्व भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने पांच बार विश्व चैंपियनशिप जीती थी। इसके अलावा अब वह गुकेश के मार्गदर्शक रहे हैं। इसके अलावा वीरवार का दिन विश्राम का दिन है।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More