World Chess Championship: विश्व शतरंज चैंपियनशिप में गुकेश और लिरेन के बीच लगातार छठी बाजी ड्रॉ, नौ दौर के बाद दोनों 4.5-4.5 की बराबरी पर
World Chess Championship: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन के बीच वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की नौवीं बाजी भी ड्रॉ रही है। जिसके चलते हुए यह मुकाबला अभी बराबरी पर बना हुआ है।
World Chess Championship: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन के बीच वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप (World Chess Championship) की नौवीं बाजी भी ड्रॉ रही है। जिसके चलते हुए यह मुकाबला अभी बराबरी पर बना हुआ है। इसके अलावा अभी इस (World Chess Championship) टूर्नामेंट में पांच दौर शेष हैं। वहीं इनमें से चीन के खिलाड़ी को अभी तीन दौर में सफेद मोहरों से खेलना है।
उसके अलावा जिस खिलाड़ी के पहले 7.5 अंक हो जाएंगे वह खिलाड़ी (World Chess Championship) विजेता घोषित हो जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट में एक बार फिर भारत के डी गुकेश और चीन के डिंग लिरेन के बीच विश्व चेस चैंपियनशिप की एक और बाजी बराबरी पर छूटी है। इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी नौवें दौर में सफेद मोहरों से खेलने के बावजूद लिरेन को नहीं हरा पाए है। इन दोनों के बीच यह मुकाबला 54 चाल तक चला और ड्रा हुआ।
इसके अलावा इन दोनों चेस खिलाड़ियों के बीच यह लगातार छठी और कुल सातवीं बाजी ड्रॉ हुई है। इसके अलावा इस (World Chess Championship) टूर्नामेंट में चीन के खिलाडी लिरेन को पहली बाजी में जीत मिली थी। जबकि भारतीय खिलाड़ी को तीसरी बाजी में जीत मिली थी। तभी तो अब इन दोनों ही खिलाड़ियों के 4.5-4.5 अंक है। वहीं अब इस टूर्नामेंट में पांच दौर ही बाकी बचे है।
इनमें से चीन के चेस खिलाड़ी डिंग लिरेन को अभी तीन दौर में सफेद मोहरों से खेलना है। वहीं इसके अलावा जो भी खिलाड़ी इस (World Chess Championship) टूर्नामेंट में खेलते हुए सबसे पहले 7.5 अंक हासिल कर लेगा वह इसका विजेता बन जाएगा। अगर इस टूर्नामेंट में यदि 14 दौर के बाद भी दोनों बराबरी पर रहते हैं तो फिर टाईब्रेकर का सहारा लिया जाएगा। तभी तो इस टाईब्रेकर में तब कम समय के मुकाबले खेले जाएंगे।
World Chess Championship गुकेश ने आजमाई कैटालान ओपनिंग :-
भारतीय चेस खिलाड़ी डी गुकेश ने सफेद मोहरों से दशकों से शीर्ष स्तर पर आजमाई जा रही कैटालान ओपनिंग का सहारा लिया। तभी तो यहां पर भी चीन के चेस खिलाड़ी लिरेन ने ओपनिंग से निपटने के लिए काफी समय लिया। इस (World Chess Championship) टूर्नामेंट में जहां पहली 14 चालों में गुकेश ने जहां 15 मिनट लिए।
वहीं चीन के लिरेन ने इतनी चालों को चलने के लिए 50 मिनट का समय लिया। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ी गुकेश को 20वीं चाल में लिरेन पर दबाव बनाने का मौका मिला था। लेकिन तभी लिरेन ने बेहतरीन चालों से गुकेश को लाभ नहीं लेने दिया। क्यूंकि चीन के खिलाड़ी लिरेन इस दौरान 30 मिनट से पिछड़े हुए थे।
इसके बाद भी उन्होंने समय कम होते हुए भी सही चालें चलीं और इस मुकाबले को बराबरी पर ले आए। तभी इस दौरान गुकेश ने अपने अतिरिक्त समय का उपयोग किया। इसके बाद गुकेश 23वीं चाल में लिरेन से समय के मामले में पिछड़ गए। वहीं इसके बाद 24वीं चाल के बाद यह तय हो गया कि बाजी ड्रॉ रहेगी और अंत में ऐसा ही हुआ।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।