World Chess Championship: विश्व शतरंज चैंपियनशिप में जीत की राह पर लौटना चाहेंगे डी गुकेश, लिरेन के खिलाफ वापसी पर होंगी नजरें
World Chess Championship: इस टूर्नामेंट में गुकेश ने ड्रॉ का सिलसिला तोड़ते हुए रविवार को 11वें दौर में जीत दर्ज करते हुए बढ़त बनाई थी। लेकिन सोमवार को 12वें दौर में लिरेन ने वापसी करते हुए गुकेश को हराया था।
World Chess Championship: इस मेगा टूर्नामेंट में गुकेश ने ड्रॉ का सिलसिला तोड़ते हुए रविवार को 11वें दौर में जीत दर्ज करते हुए बढ़त बनाई थी। लेकिन सोमवार को 12वें दौर में लिरेन ने वापसी करते हुए गुकेश को हराया था। इस बार भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन के खिलाफ विश्व शतरंज चैंपियनशिप (World Chess Championship) के 13वें दौर के मुकाबले में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगे।
वहीं इस दौर में जीत दर्ज करते हुए वह चैंपियन बनने के लिए अपना एक कदम बढ़ा देंगे। इससे पहले डी गुकेश ने ड्रॉ का सिलसिला तोड़ते हुए रविवार को 11वें दौर में जीत दर्ज कर बढ़त बनाई थी। लेकिन फिर इसके बाद ही सोमवार को 12वें दौर में लिरेन ने वापसी करते हुए गुकेश को हराया था। इस तरह अभी फिलहाल (World Chess Championship) दोनों खिलाड़ी छह-छह अंक की बराबरी पर हैं।
World Chess Championship बराबरी पर पहुंचा मुकाबला :-
इस समय भारतीय चैलेंजर 18 वर्षीय गुकेश और चीन के 32 वर्षीय लिरेन के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प मोड़ चल रहा है। तभी तो इस टूर्नामेंट (World Chess Championship) में अभी तक इन दोनों खिलाड़ियों में से कोई भी लंबे समय तक अपनी बढ़त कायम नहीं रख पाया है। इसके अलावा मंगलवार के एक दिन के आराम के बाद दोनों खिलाड़ी आज फिर से एक दूसरे का सामना करने वाले है।
वहीं इस 14 दौर के मेगा टूर्नामेंट (World Chess Championship) में अभी 12 दौर के बाद स्कोर 6-6 से बराबर है। इसके अलावा इस टूर्नामेंट में जो भी खिलाड़ी सबसे पहले 7.5 तक पहुंचेगा। वह विश्व चैंपियन बन जाएगा। वहीं अगर इन दोनों के बीच 14 दौर के बाद भी स्कोर बराबर रहता है तो फिर टाइब्रेक का सहारा लिया जाएगा।
इसके अलावा इस मेगा टूर्नामेंट (World Chess Championship) में भारत के गुकेश के पास 11वीं बाजी जीतने के बाद 7.5 के जादुई अंक तक पहुंचने का मौका था लेकिन वह अगली बाजी हार गए। अब भारतीय खिलाड़ी को अगली बाजी सफेद मोहरों से खेलनी है। तभी तो अब हमें पूरा विश्वास है कि क्लासिकल प्रारूप में खेले जा रहे इस मुकाबले की महत्वपूर्ण बाजी में वह आक्रामक रवैया अपनाएंगे। इस टूर्नामेंट में अब जबकि मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है तब जो भी खिलाड़ी धैर्य से काम लेगा वह फायदे में रहेगा।
इसके अलावा इस टूर्नामेंट (World Chess Championship) में 10 बाजी के बाद स्कोर 5-5 से बराबर था लेकिन उसके बाद के अगले दो मैच का परिणाम निकला। तभी तो लगातार ड्रॉ खेलने के कारण यह टूर्नामेंट काफी नीरस बन गया था। लेकिन पिछले दो मुकाबलों के परिणाम निकलने से इस प्रतियोगिता में नई जान आ गई है। इसके अलावा अब इस टूर्नामेंट में दो दौर का खेल होना बाकी बचा है। तभी तो अब इन दोनों खिलाड़ियों के पास बढ़त लेने का अच्छा मौका है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।