World Chess Championship: विश्व चैम्पियनशिप शतरंज में चीन के डिंग लिरेन ने भारत के डी गुकेश को पहले मुकाबले में दी मात
World Chess Championship: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को विश्व शतरंज चैंपियनशिप के मुकाबले में चीन के खिलाड़ी डिंग लिरेन के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी है।
World Chess Championship: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को विश्व शतरंज चैंपियनशिप (World Chess Championship) के मुकाबले में चीन के खिलाड़ी डिंग लिरेन के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी है। स समय भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को विश्व शतरंज चैंपियनशिप (World Chess Championship) में हार का सामना करना पड़ा है। उनको पहले मुकाबले में चीन के मौजूदा चैम्पियन डिंग लिरेन ने हरा दिया है।
इस मुकाबले (World Chess Championship) में लिरेन ने काले मोहरों से खेलते हुए 14 बाजियों के मुकाबले में अपनी शुरूआती बढत बना ली है। इसके अलावा इस चैंपियनशिप के मुकाबले दिसंबर के मध्य तक चलने वाले है। इस पहले मुकाबले में हारने के बाद भारत के गुकेश ने कहा कि ऐसा होता है। यह काफी लंबा मैच है। मुझे इस मुकाबले में लिरेन से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद की थी। इसके अलावा हमें (World Chess Championship) आगे अभी बहुत खेलना है। तभी तो यह काफी रोमांचित होने वाला है।
World Chess Championship शुरुआत में ही गुकेश ने कर दी थी बड़ी गलती :-
इस मुकाबले में चीन के डिंग लिरेन काले मोहरों से खेलते हुए जीतने से 25 लाख डॉलर ईनामी राशि के मुकाबले में पूरे अंक ही नहीं बल्कि उनको अब मनोवैज्ञानिक बढत भी मिल गई है। वहीं इस चैंपियनशिप (World Chess Championship) में जो खिलाड़ी सबसे पहले 7.5 अंक तक पहुंच जाएगा वहीं विजेता घोषित होगा।
इसके अलावा इस मुकाबले में विश्व चैम्पियन (World Chess Championship) के सबसे युवा चैलेंजर भारत के 18 साल के गुकेश ने शुरुआत में ही राजा के आगे वाले प्यादे को दो घर चलकर गलती कर दी। क्यूंकि इस तरह की चाल आक्रामक तेवर जताती है। तभी तो लिरेन ने इसका जवाब फ्रेंच डिफेंस से दिया। इसके अलावा भारत के डी गुकेश ने कहा कि मैं नर्वस था लेकिन खेल शुरू होने के बाद सहज हो गया था। लेकिन बाद में मैंने फिर से अपनी लय खो दी थी।
गुकेश चले विश्नवनाथन वाले प्लान पर :-
इस पहले मुकाबले में गुकेश ने वही रणनीति अपनाई जो साल 2001 में विश्वनाथन आनंद ने स्पेन के एलेक्सी शिरोव के खिलाफ पहला विश्व चैम्पियनशिप (World Chess Championship) खिताब जीतने के समय अपनाई थी। इस मुकाबले में गुकेश को 12वीं चाल तक आधे घंटे का फायदा था लेकिन आठ चाल बाद लिरेन को अतिरक्त मिनट मिले जिससे साबित हो गया कि शुरूआत की अपनी दिक्कत से वह उबर चुके हैं।
इसके बाद फिर लिरेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 42 चालों में जीत दर्ज की। तभी तो मैच के बाद लिरेन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैने लंबे समय से एकल क्लासिकल मैच नहीं जीता है। लेकिन आज मैं इसे जीतने में सफल रहा हूं। इस मुकाबले में मैं काफी खुशकिस्मत रहा क्योंकि मैं दो बार चूका था। वहीं इसके आगे उन्होंने कहा कि पहले ((World Chess Championship) ) मुकाबले में वह शुरूआत में नर्वस था लिहाजा मैने कुछ अलग किया जो लंबे समय से नहीं किया था और मेरी यह रणनीति कारगर साबित हुई।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।