French Open: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और एडम पावलासेक की जोड़ी का सफर वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर समाप्त हो गया है। इस मैच में खेलते हुए भारत के बोपन्ना और उनके जोड़ीदार पावलासेक ने दूसरी वरीयता प्राप्त हैरी हेलियोवारा और हेनरी पैटन की जोड़ी को टक्कर दी थी। इसके बावजूद भी यह जोड़ी जीत दर्ज नहीं कर पाई।
बोपन्ना और पावलासेक की जोड़ी का सफर हुआ समाप्त :-
भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और एडम पावलासेक की जोड़ी का सफर साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर अब समाप्त हो गया है। इस मैच में खेलते हुए भारत के बोपन्ना और उनके जोड़ीदार पावलासेक ने विश्व में दूसरी वरीयता प्राप्त हैरी हेलियोवारा और हेनरी पैटन की जोड़ी को काफी कड़ी टक्कर दी थी। लेकिन इसके बावजूद भी यह जोड़ी जीत हासिल नहीं कर पाई। तभी तो भारत और चेक गणराज्य के खिलाड़ी की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी को प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में फिनलैंड और ब्रिटेन के खिलाड़ी की जोड़ी ने 6-2, 7-6 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया।
सर्विस भुनाने में सफल रहे बोपन्ना-पावलासेक :-
इस प्री क्वार्टर फाइनल मैच में खेलते हुए हेलियोवारा और पैटन की जोड़ी शुरुआती सेट में दो बार सर्विस ब्रेक करते हुए 5-1 की बढ़त बनाने में सफल रही। लेकिन इसके बाद बोपन्ना और पावलासेक अपनी सर्विस को भुनाने में सफल रहे। लेकिन इसके बाद ये दोनों अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की सर्विस को ब्रेक करने में नाकाम रहे। इसके बाद बोपन्ना ने दूसरे सेट में शानदार शुरुआत करते हुए अपनी सर्विस पर बिना एक भी एक गंवाए पहले गेम को अपने नाम कर लिया।
इसके अलावा दूसरे सेट में बोपन्ना और पावलासेक की जोड़ी के पास उस समय बढ़त को बड़ा करने का मौका था, जब वे दूसरे सेट में 3-2 से आगे थे। इसके बाद पैटन ने छठा गेम को डबल फॉल्ट से शुरू किया। फिर एक और अंक गंवाकर 0-30 से पिछड़ गए। इसके बाद ब्रिटेन के इस खिलाड़ी ने लगातार चार अंक लेकर खतरे को टाल दिया। वहीं इस दूसरे सेट में कोई भी सर्विस ब्रेक नहीं हुआ। इसके चलते हुए यह मुकाबला टाई ब्रेकर में चला गया। इसके बाद हेलियोवारा की शानदार सर्विस रिटर्न ने दूसरी वरीयता प्राप्त इस जोड़ी को मैच में जीत दिला दी।
इसके अलावा युकी भांबरी को भी अपने अमेरिका के साथी जोड़ीदार रॉबर्ट गैलोवे के साथ अपना तीसरे दौर का मैच खेलना है। उनका यह मुकाबला नौवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के क्रिश्चियन हैरिसन और इवान किंग से होने वाला है। इसके अलावा जूनियर चैंपियनशिप में भारत के मानस धामने को भी निराशा मिली है। क्यूंकि वह अमेरिका के क्वालीफायर रोनित कार्की से 5-7 3-6 से हारकर बाहर हो गए हैं। इस बार भारत के युवा धामने ने भी क्वालीफायर के तौर पर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया था। वह इस मुख्य ड्रॉ में अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेल पाए।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।