French Open: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं इससे पहले जोकोविच 3 बार फ्रेंच ओपन का खिताब भी जीत चुके हैं। इस बार उन्होंने क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने के दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया है। अब क्वार्टर फाइनल में उनका सामना तीसरे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होने वाला है।
क्वार्टर फाइनल में पहुंचे जोकोविच :-
सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

सर्बिया के स्टार खिलाड़ी जोकोविच ने अपने चौथे दौर के मुकाबले में कैमरुन नूरी को हराते हुए रोलां गैरों में अपने टेनिस करियर की 100वीं जीत भी दर्ज की। इस बार अपने 25वें ग्रैंडस्लैम की तलाश में जुटे जोकोविच ने नूरी को 6-2, 6-3, 6-2 से हराया।
नडाल के क्लब में शामिल हुए जोकोविच :-
इसके अलावा अपने 24 ग्रैंडस्लैम खिताब में से जोकोविच तीन रोलां गैरों में जीत चुके हैं। इस बार उन्होंने क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने के दौरान अपना एक भी सेट नहीं गंवाया। वहीं अब उनको सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए तीसरे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव से मुकाबला खेलना है। इसके अलावा वह स्पेन के राफेल नडाल के बाद फ्रेंच ओपन में 100वीं जीत दर्ज करने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं। उनके पहले नडाल ने रोलां गैरों पर 112 मैच जीते हैं।

इसके अलावा मौजूदा चैंपियन कार्लोस अल्काराज ने पुरुष एकल के तीसरे दौर में बेन शेल्टन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जबकि महिला वर्ग में एलिना स्वितोलिना ने जैस्मिन पाओलिनी को हरा दिया है। इसके अलावा दूसरे वरीय और चार बार ग्रैंडस्लैम चैंपियन अल्काराज ने शेल्टन पर तीन घंटे 19 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6 (8), 6-3, 4-6, 6-4 से जीत दर्ज की है। इसके बाद अब क्वार्टर फाइनल में अल्काराज का सामना अमेरिका के 12वें नंबर के खिलाड़ी टॉमी पॉल से होने वाला है।
पेगुला हुईं उलटफेर का शिकार :-
फ्रेंच ओपन 2025 में महिलाओं के वर्ग में फ्रांस की गैर वरीय लुईस बोइसन ने अमेरिका की तीसरी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला को हराकर एक बड़ा उलटफेर करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं इससे पहले वह कभी भी फ्रेंच ओपन में नहीं खेली हैं।

इस बार उनको वाइल्ड कार्ड से एंट्री मिली थी। इस 361वीं रैंकिंग की खिलाड़ी ने पेगुला को 3-6, 6-4, 6-4 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। इससे पहले पिछले साल पेगुला यूएस ओपन की उपविजेता रही थीं। इसके अलावा साल 2023 यूएस ओपन चैंपियन गॉफ ने 20वीं रैंकिंग की इकेटरीना एलेक्सांद्रोवा को 6-0, 7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
मेजर टूर्नामेंट्स में 100 या उससे ज्यादा जीत :-
112 – राफेल नडाल (फ्रेंच ओपन)
105 – रोजर फेडरर (विंबलडन)
102 – रोजर फेडरर (ऑस्ट्रेलियन ओपन)
100 – नोवाक जोकोविच (फ्रेंच ओपन)
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।