नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2025 के दूसरे राउंड में डैन इवांस को 6-3, 6-2, 6-0 से हराकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ वह पुरुष सिंगल्स में रिकॉर्ड 19वीं बार विंबलडन के तीसरे राउंड में पहुंचे हैं, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे अधिक है। इस मामले में उन्होंने स्विट्ज़रलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया है। यह मैच सेंटर कोर्ट पर खेला गया, जहां जोकोविच पहले ही पुरुष खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा खिताब जीत चुके हैं।
99वीं जीत के साथ जोकोविच का जलवा बरकरार
यह जीत जोकोविच के विंबलडन करियर की 99वीं जीत रही, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। 37 वर्षीय सर्बियाई दिग्गज इस बार अपना आठवां विंबलडन खिताब और कुल मिलाकर 25वां ग्रैंड स्लैम जीतने के लक्ष्य के साथ कोर्ट पर उतरे हैं।
जोकोविच का मजेदार बयान भी आया सामने
मैच के बाद जोकोविच ने अपने रिकॉर्ड को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा, “19 बार! यह आंकड़ा शायद जितना साल यानिक सिनर और कार्लोस अल्काराज़ ने जिए हैं, उतना ही है।”
गौरतलब हो कि, अल्काराज़ 22 साल के हैं, जबकि नंबर-1 रैंकिंग वाले सिनर 23 साल के हैं।
जोकोविच ने फेडरर और नडाल का किया जिक्र
जोकोविच ने कहा कि वह अक्सर पीछे मुड़कर अपनी उपलब्धियों को नहीं देखते, लेकिन एक दिन जरूर ऐसा समय आएगा। उन्होंने कहा, “शायद जब मैं रैकेट को एक तरफ रख दूंगा और फेडरर और नडाल के साथ समुद्र किनारे मार्घरीटा का मजा लूंगा, तब सब याद करूंगा।”
डैन इवांस के खिलाफ मिली आसान जीत
मैच की शुरुआत में जोकोविच को ब्रेक प्वाइंट बदलने में दिक्कतें आईं। पहले सेट में वह लगातार 9 ब्रेक प्वाइंट का फायदा नहीं उठा पाए। लेकिन जब उन्होंने आखिरकार 5-3 की बढ़त ली, तो दोनों हाथ हवा में उठाकर खुशी जताई। इसके बाद उन्होंने शानदार लय में खेलते हुए अगले छह ब्रेक प्वाइंट्स में से पांच पर सफलता हासिल की।
उन्होंने कहा, “कुछ दिन ऐसे होते हैं जब सबकुछ आपके मुताबिक होता है। सबकुछ बहाव में चलता है।”
इस मुकाबले में जोकोविच ने पूरे मैच के राउंडान सिर्फ एक बार ब्रेक प्वाइंट का सामना किया, वो भी आखिरी गेम में।
अब अगला मुकाबला हमवतन के खिलाफ
तीसरे राउंड में अब नोवाक जोकोविच का सामना अपने ही देश सर्बिया के मियोमिर केकमानोविच से होगा। यह मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा, जहां जोकोविच की नजरें क्वार्टर फाइनल की ओर बढ़ने पर होंगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।