French Open: मौजूदा महिला चैंपियन इगा स्वियातेक और शीर्ष रैंकिंग पर काबिज आर्यना सबालेंका ने फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। अपने तीसरे दौर के मैच में तीन बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सबालेंका ने ओल्गा डैनिलोविच को 6-2, 6-3 से हराया। जबकि चार बार रोलां गैरां में जीतने वाली स्वियातेक ने जैकलीन क्रिस्टियन को 6-2, 7-5 से हरा दिया है। इसके चलते हुए उन्होंने फ्रेंच ओपन में लगातार 23 मैच में जीत दर्ज की है। इसके अलावा पुरुष एकल में स्पेन के कार्लोस अल्कारेज और फ्रांसेस टियाफो ने भी अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
सबालेंका और स्वियातेक ने दर्ज की एकतरफा जीत :-
तीन बार की ग्रैंडस्लैम विजेता बेलारूस की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने ओल्गा डैनिलोविच को 6-2, 6-3 से हरा दिया है। इसके अलावा चार रोलां गैरां जीतने वाली इगा स्वियातेक ने जैकलीन क्रिस्टियन को 6-2, 7-5 से हराकर फ्रेंच ओपन में लगातार 23 मैच में जीत दर्ज कर ली है। वहीं इस मैच में स्वियातेक का दूसरा सेट एक घंटे 16 मिनट तक चला था। इसके अलावा सबालेंका इस साल छह एकल फाइनल में भी पहुंच चुकी हैं।

जबकि स्वियातेक पिछले साल लगातार अपना तीसरा फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के बाद अब पहले फाइनल में पहुंचने की कोशिश में लगी हुई हैं। इसके अलावा महिलाओं के अन्य मुकाबलों में ओलंपिक चैंपियन झेंग किनवेन ने भी क्वालिफायर विक्टोरिया एमबोको को 6-3, 6-4, से हरा दिया है। जबकि फ्रेंच ओपन 2025 में 16वें नंबर की खिलाड़ी अमांडा एनिसिमोवा और लियूडमिला सैमसोनोवा ने भी अपने मुकाबले जीत लिए हैं।
अल्कारेज और टियाफो भी जीते अपने मैच :-
फ्रेंच ओपन 2025 के पुरुष वर्ग के तीसरे दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्कारेज ने जुम्बुर को 6-1, 6-3, 4-6, 6-4 से हराकर चौथे दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके अलावा 15वीं वरीयता प्राप्त फ्रांसेस टियाफो ने हमवतन कोर्डा को 7-6, 6-3, 6-4 से हराकर चौथे दौर में जगह बना ली है।

जबकि पुरुषों के अन्य मैचों में आठवें नंबर के लोरेंजो मुसेटी ने मारियानो नावोने को और होग्लर रूने ने फ्रांस के क्वेंटिन हालिस को और अमेरिका के टॉमी पॉल ने कारेन खाचानोव को हराकर अगले दौर में जगह बना ली है।
सिनर और गॉफ भी पहुंचे अगले दौर में :-
फ्रेंच ओपन 2025 में विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज पुरुष खिलाड़ी जैनिक सिनर और महिला वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त अमेरिका की कोको गॉफ बीती बृहस्पतिवार को जीत के साथ अगले दौर में आगे बढ़ने में सफल रहे थे।

क्यूंकि सिनर ने दूसरे दौर के मुकाबले में फ्रांस के 38 साल के रिचर्ड गासकेट को 6-3, 6-0, 6-4 से हराकर उनका करियर समाप्त किया था। इस मैच के बाद गासकेट ने पहले ही फ्रेंच ओपन के बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी।
ज्वेरेव और फिल्स भी पहुंचे अगले दौर में :-

विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज अलेक्जेंडर ज्वेरेव और 14 नंबर के खिलाड़ी आर्थर फिल्स ने भी अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं इससे पहले 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच ने पैर की परेशानी से निपटने के लिए मेडिकल टाइमआउट लिया। इसके बाद उन्होंने तीन सेटों में कोरेंटिन मोउटेट को हरा दिया। जबकि जैक ड्रेपर ने दिन के आखिरी मैच में गेल मोनफिल्स को हराया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।