Thailand Open: भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा और मालविका बंसोड़ अपने से ऊंची रैंकिंग वाली खिलाड़ियों से अपना मैच हारकर थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं। इससे पहले भारत की उन्नति ने ओडिशा मास्टर्स 2022 और अबु धाबी मास्टर्स 2023 खिताब जीता था।
लेकिन इस बार उनको थाईलैंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त पोर्नपावी चोचुवोंग ने केवल 39 मिनट में 21-14, 21-11 से हरा दिया है। जबकि इस समय दुनिया की 23वें नंबर की खिलाड़ी भारत की मालविका को पूर्व विश्व चैम्पियन थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन ने 21-12, 21-16 से हरा कर बाहर कर दिया है।
आर्यना सबालेंका हुई उलटफेर का शिकार :-
इसके अलावा चीन की ओलंपिक चैम्पियन झेंग किंवेन ने शीर्ष वरीयता प्राप्त बेलारूस की आर्यना सबालेंका को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब सेमीफाइनल के मैच में चीनी खिलाड़ी का सामना अमेरिका की स्टार खिलाड़ी कोको गॉफ से होने वाला है।

इससे पहले चीन की ओलंपिक चैम्पियन झेंग किंवेन बेलारूसी खिलाड़ी सबालेंका के खिलाफ अपने 6 मैच हार चुकी थी। जबकि पुरुष वर्ग में कार्लोस अल्कारेज ने जैक ड्रेपर को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश कर लिया है। अब सेमीफाइनल के मैच में अल्कारेज का सामना इटली के लोरेंजो मुसेत्ती से होने वाला है। क्यूंकि मुसेत्ती ने भी गत चैम्पियन अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 7-6, 6-4 से हराकर अंतिम 4 में अपनी जगह पक्की की थी।

इसके अलावा अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने भी अपने क्वार्टर फाइनल मैच में मिर्रा आंद्रीवा को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 से हराया था। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में जैसमीन पाओलिनी का सामना पेटोन स्टीयर्न्स से होने वाला है। इसके अलावा बीते बुधवार को ही शीर्ष रैंकिंग वाले टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनेर ने नये पोप से मुलाकात करके उन्हें टेनिस रैकेट तोहफे में दिया और खेलने का न्यौता भी दिया। क्यूंकि पहले अमेरिकी पोप लियो 14 टेनिस के बड़े प्रशंसक हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।