US Open 2024: यूएस ओपन 2024 में इगा स्वियातेक को हराकर पेगुला ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश, सिनर ने रूस के मेदवेदेव को हराया

US Open 2024: यूएस ओपन 2024 में महिला एकल वर्ग में बुधवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इस बार दुनिया की एक नंबर टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक को हार का सामना करना पड़ा है। स्वियातेक को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिका की पेगुला ने हराया।

US Open 2024: यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) में महिला एकल वर्ग में बुधवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इस बार दुनिया की एक नंबर टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक को हार का सामना करना पड़ा है। स्वियातेक को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिका की पेगुला ने हराया। अब इस हार के साथ ही स्वियातेक का यूएस ओपन 2024 का खिताब जीतने का सपना भी अब टूट गया है।

Jessica Pegula
image source : X

इस बार यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) में अमेरिका की जेसिका पेगुला ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्वियातेक को सीधे सेट में हराकर बड़ा उलटफेर कर दिखाया। इस मुकाबले को जीत कर ही जेसिका पेगुला ने यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच यह क्वार्टर फाइनल का मुकाबला एक घंटे 28 मिनट तक चला था। इसमें जेसिका पेगुला ने स्वियातेक को 6-2, 6-4 से हरा दिया।

US Open 2024 जैनिक सिनर ने रूस के मेदवेदेव को हराया :-

Jannik Sinner will not be suspended despite being positive in dope test twice
Jannik Sinner

यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) के अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर ने रूस के मेदवेदेव को हरा दिया है। अब वह इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए है। इस बार उन्होंने मेदवेदेव को 6-2, 1-6, 6-1, 6-4 से हराकर बाहर किया है। इन दोनों के बीच यह मुकाबला 2 घंटे 29 मिनट तक चला।

US Open 2024 आज नवारो और सबालेंका के बीच होगा सेमीफाइनल :-

US Open 2024: आर्यना सबालेंका ने ओलंपिक चैंपियन झेंग को किया बाहर, सेमीफाइनल में होगा नवारो से मुकाबला
image source : X

यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) में आज अमेरिकी टेनिस स्टार एमा नवारो और बेलारूस की एरिना सबालेंका के बीच विमेंस सिंगल्स का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इससे एक दिन पहले ही नवारो ने स्पेन की पाउला बेडोसा को सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

US Open 2024 अमेरिका के फ्रिट्ज और टियाफो के बीच होगा सेमीफाइनल मुकाबला:-

Taylor Fritz
image source : X

यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) में इस बार आज मेंस सिंगल्स का सेमीफाइनल मैच दो अमेरिकी खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा। आज 12वीं वरीयता प्राप्त टेलरी फ्रिट्ज अपने ही देश के फ्रांसिस टियाफो का सामना करने वाले है। वहीं इससे एक दिन पहले ही फ्रिट्ज ने चौथी सीड एलेक्जेंडर ज्वेरेव को उलटफेर का शिकार बनाया था।

ये भी पढ़ें: कपिल परमार ने जूडो में रचा इतिहास, 33 सेकेंड में ब्रॉन्ज पर जमाया कब्जा

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More