Wimbledon : गत विजेता मार्केटा वोंद्रोसोवा उलटफेर का शिकार हुईं, इस गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी से मिली हार
Wimbledon : इस बार विंबलडन में महिला सिंगल्स के वर्ग में पिछले साल की चैंपियन मार्केटा वोंद्रोसोवा को इस साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम में गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जेसिका बोउजास मानेरिओ ने उनको सीधे सेटों में 4-6, 2-6 से हराकर बाहर कर दिया।

Wimbledon : पिछले साल की चैंपियन मार्केटा वोंद्रोसोवा इस बार अपने खिताब को नहीं बचा पाई। क्यूंकि इस बार वो विंबलडन के पहले ही दौर में हार गई है। अब उनका विंबलडन में अभियान भी समाप्त हो गया है। इस बार विंबलडन में महिला सिंगल्स के वर्ग में पिछले साल की चैंपियन मार्केटा वोंद्रोसोवा को इस साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम में गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जेसिका बोउजास मानेरिओ ने उनको सीधे सेटों में 4-6, 2-6 से हराकर बाहर कर दिया।

Wimbledon इस हार के चलते हुए अब महिलाओं के वर्ग में इस टूर्नामेंट में यह पहला उलटफेर हुआ है। उनको इस टूर्नामेंट से जेसिका जो की एक गैरवरीयता प्राप्त खिलाडी है ने हराकर बाहर किया है। इस बार जेसिका पहली बार ही किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य दौर में पहुंची थी। और इस बार उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में गत चैंपियन मार्केटा वोंद्रोसोवा को हराकर इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर का शिकार बनाया है।
Wimbledon 1994 में स्टेफी ग्राफ भी हुई थी उलटफेर का शिकार :-
Wimbledon इससे पहले साल 1994 में स्टेफी ग्राफ भी इस टूर्नामेंट के अपने पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई थी। उसके बाद से अब यह पहली बार हुआ है जब विंबलडन की गत चैंपियन का सफर अपने शुरुआती दौर में ही समाप्त हो गया हो। इस बार गत चैंपियन मार्केटा वोंद्रोसोवा ने अपने पहले ही राउंड में काफी संघर्ष करती हुई दिखी थी।

Wimbledon वहीं इस पहले मुकाबले में हार के बाद मार्केटा वोंद्रोसोवा काफी निराश दिखीं थी। जब इस मुकाबले के बाद उन्होंने जेसिका से हाथ मिलाया था तो उस समय भी उनका दुःख साफ़ दिखाई दे रहा था। वहीं दूसरी तरफ जब जेसिका ने गत चैंपियन को इस मुकाबले हरा दिया तो वो अपने आप को जश्न मनाने से नहीं रोक पाई। और इस मैच को जैसे ही जीती तो वहीं पर टेनिस कोर्ट पर ही उछल पड़ी थी।इस मुकाबले में मार्केटा वोंद्रोसोवा ने सात डबल फॉल्ट भी किए , जबकि जेसिका ने इस मुकाबले में गत चैंपियन की 5 बार सर्विस भी तोड़ी थी और इस मुकाबले को एक तरफ़ा भी बना दिया।
Wimbledon जीत के बाद काफी दिखी जेसिका बोउजास मानेरिओ :-
Wimbledon इस मुकाबले को जीतने के बाद जेसिका ने कहा कि, ” इस मुकाबले में गत चैंपियन को हराकर मैं बहुत खुश हूं। यह जीत मेरे जीवन और करियर के सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में से एक है। इस बार मैं केवल एक बेहतरीन महिला सिंगल्स खिलाड़ी के खिलाफ खेलने के दौरान उस पल का आनंद लेने के बारे में ही सोच रही थी।
Wimbledon मार्केटा वोंद्रोसोवा ने पिछले साल ही यहां पर अपना खिताब जीता था। मैं इस बार यह सोच रही थी कि मुझपर कोई भी दवाब नहीं है। मैं तो बस खेल का आनंद लेना चाहती हूं। इस मुकाबले में अपने प्रदर्शन से मैं काफी आश्चर्यचकित थी। लेकिन इस मुकाबले के शुरुआत में थोड़ी नर्वस भी थी। लेकिन जब इस मुकाबले का पहला गेम हुआ तो मुझे यहां का माहौल काफी अच्छा लगने लगा। मुझे ऐसा लगा कि मैं अपने घर पर ही खेल रही हूं।”
ये भी पढ़ें: टी 20 विश्व कप इतिहास में बुमराह के नाम जुड़ा एक अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने