Wimbledon 2024: टेनिस के सबसे पुराने टूर्नामेंटों में से एक विम्बलडन का टूर्नामेंट भी है। इस बार विम्बलडन के टूर्नामेंट का 137 वां एडिशन भी शुरू हो गया है। इस बार विम्बलडन की शुरुआत 1 जुलाई से हो गई है और यह 14 जुलाई तक चलने वाला है। वहीं इस बार भारत की तरफ से इस प्रतियोगिता में पुरुषों के सिंगल इवेंट में भारत के स्टार खिलाड़ी सुमित नागल भी खेलने वाले है।

Wimbledon 2024 वहीं इस बार मेन ड्रा में जगह बनाने वाले भारत के स्टार खिलाड़ी सुमित नागल अपने पहले ही दौर के मुकाबले में हार कर बाहर हो गए है। उनको इस पहले दौर के मुकाबले में सर्बिया के खिलाड़ी मिओमिर केकमनोविक ने हराया है। इन दोनों के बीच यह मुकाबला 48 मिनट तक चला था। और यह मुकाबला 4 सेटों तक खेला गया। जिसमें सुमित नागल केवल 1 सेट ही जीत पाए और बाकि के तीन में उनको हार का सामना करना पड़ा। भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने पिछले महीने ही पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया था।
Wimbledon 2024 दूसरे सेट में नागल ने की थी वापसी :-
Wimbledon 2024 विम्बलडन में इन दोनों के बेच हुए इस पहले मुकाबले में भारत के खिलाड़ी सुमित नागल को सर्बिया के खिलाड़ी मिओमिर केकमनोविक ने पहले सेट में 2-6 से हरा दिया था। वहीं इसके बाद सुमित नागल ने इस मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए अपनी वापसी की और इस सेट को जीतकर उन्होंने 6-3 से अपने नाम कर लिया।

Wimbledon 2024 इस तरह से अब इस पहले मुकाबले में नागल और केकमनोविक दोनों ही 1-1 की बराबरी पर आ गए थे। वहीं इसके बाद इस टूर्नामेंट के तीसरे सेट में भी सुमित नागल ने काफी अच्छा खेल दिखाया तो पर इस सेट को 3-6 से हार बैठे। वहीं अब सर्बिया के खिलाडी इस मुकाबले में 2-1 से आगे हो गए थे। इसके बाद इस मुकाबले का अंतिम सेट भी काफी रोमांचक भरा रहा। लेकिन फिर भी इस सेट को सुमित नागल ने 4-6 से गंवा दिया था। इसी के साथ सुमित विम्बलडन 2024 में पुरुषों के सिंगल इवेंट के पहले ही दौर से ही बाहर हो गए है।
Wimbledon 2024 सुमित का सिंगल्स में हुआ सफर खत्म, अब डबल्स पर नजरें :-
Wimbledon 2024 भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का घास के कोर्ट पर अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। इसी के चलते हुए ही अबकी बार वो विम्बलडन 2024 में बेहतर प्रदर्शन के लिए काफी समय पहले ही वहां पर पहुंच गए थे। लेकिन इस बार भी सुमित का प्रदर्शन इस प्रतियोगिता में उस तरह का नहीं रहा है और वो इस बार भी इस मेगा टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में ही हारकर बाहर हो गए है।

Wimbledon 2024 अब जैसे ही सुमित नागल इस टूर्नामेंट के सिंगल इवेंट से हार कर बाहर हो गए है तो अब उनकी निगाहें केवल इसी टूर्नामेंट में डबल्स इवेंट पर लगी हुई है। इसके बाद सुमित अब विम्बलडन 2024 में डबल्स इवेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे। इस डबल्स इवेंट में सुमित के साथ सर्बिया के खिलाड़ी डुसान लाजोविक खेलने वाले है। अब सुमित नागल और डुसान लाजोविक की इस जोड़ी का डबल्स इवेंट के पहले राउंड में सामना स्पेन की जोड़ी पेड्रो और जामुआ से होगा।
ये भी पढ़ें: आईपीएल के बाद अब जिम्बाब्वे के खिलाफ धमाल मचाएंगे 3 भारतीय खिलाड़ी, इन तीनों पर रहेगी सभी की नजर