WWE Legends Who Retired at WrestleMania: WWE का सबसे बड़ा मंच रेसलमेनिया न केवल ऐतिहासिक मुकाबलों के लिए जाना जाता है, बल्कि यह कई दिग्गज सुपरस्टार्स के करियर का आखिरी पड़ाव भी रहा है। सालों तक रिंग में शानदार प्रदर्शन करने के बाद कुछ सितारों ने इसी मंच पर फैंस को अलविदा कहा।
आइए जानते हैं उन 10 WWE दिग्गजों के बारे में, जिन्होंने WrestleMania में अपने करियर का आखिरी मैच लड़ा।
WrestleMania में रिटायर हुए 10 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स
10. ट्रिश स्ट्रेटस (WrestleMania 27 – 2011)

WWE की सबसे पॉपुलर वीमेंस सुपरस्टार्स में से एक ट्रिश स्ट्रेटस ने WrestleMania 27 में एक मिक्स्ड टैग टीम मैच में हिस्सा लिया, जो उनका फाइनल रेगुलर इन-रिंग परफॉरमेंस था। इस मुकाबले के बाद उन्होंने फुल-टाइम रेसलिंग से दूरी बना ली, लेकिन बाद के सालों में उन्होंने स्पेशल अपीयरेंस ज़रूर कीं।
9. ऐज (WrestleMania XXVII – 2011)

WrestleMania XXVII में ऐज ने अपना वर्ल्ड हेवीवेट टाइटल डिफेंड किया और जीत भी दर्ज की, लेकिन जल्द ही उन्होंने गर्दन की गंभीर चोट के चलते रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। हालांकि, मेडिकल क्लीयरेंस के बाद उन्होंने 2020 में वापसी की और WWE फैंस को एक और रन देने में सफल रहे।
8. जेबीएल (WrestleMania 25 – 2009)

JBL ने WrestleMania 25 में रे मिस्टेरियो के खिलाफ इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप गंवाई और मैच के तुरंत बाद माइक उठाकर रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। इस फैसले के बारे में किसी ने सोचा नहीं था, लेकिन उन्होंने रिंग में अपनी भूमिका खत्म करने का बड़ा फैसला लिया था।
7. कर्ट एंगल (WrestleMania 35 – 2019)

कर्ट एंगल ने WrestleMania 35 में अपना आखिरी मैच खेला था। उन्होंने बैरन कॉर्बिन के खिलाफ रिंग में उतरकर रेसलिंग को अलविदा कहा। फैंस ने उम्मीद की थी कि उन्हें कोई बड़ा नाम विदाई देगा, लेकिन इसके बावजूद कर्ट एंगल की विरासत और उनका प्रभाव WWE में अमिट रहेगा।
6. बतिस्ता (WrestleMania 35 – 2019)

WrestleMania 35 में बतिस्ता ने ट्रिपल एच के खिलाफ अपना अंतिम मुकाबला खेला, जो उनका विदाई मैच था। यह मुकाबला एक इमोशनल क्लोजर था, क्योंकि बतिस्ता ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह उनका आखिरी मैच होगा। हार के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने रिटायरमेंट की पुष्टि की और WWE करियर को सम्मान के साथ समाप्त किया।
5. ट्रिपल एच (WrestleMania 38 – 2022)

ट्रिपल एच ने WrestleMania 38 में इन-रिंग रिटायरमेंट की घोषणा की थी, लेकिन उसके बाद से कोई मुकाबला नहीं लड़ा। उन्होंने अपने जूते रिंग में रखकर उन्होंने प्रतीकात्मक विदाई ली। दिल से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्होंने रेसलिंग से दूरी बनाई और अब WWE में बैकस्टेज रोल निभा रहे हैं।
4. स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (WrestleMania XIX – 2003)

स्टोन कोल्ड ने 2003 में WrestleMania XIX में द रॉक के खिलाफ मुकाबला किया, जो उनका आखिरी मैच साबित हुआ। उस समय उन्होंने चुपचाप रेसलिंग से दूरी बना ली थी, क्योंकि उनकी गर्दन और रीढ़ की समस्याएं बढ़ गई थीं। हालांकि, 2022 में उन्होंने एक बार फिर वापसी की और WrestleMania 38 में एक स्पेशल मैच खेला, लेकिन उनका असली रिटायरमेंट WrestleMania XIX के बाद माना जाता है।
3. द अंडरटेकर (WrestleMania 36 – 2020)

रेसलमेनिया में द अंडरटेकर की उपस्थिति हमेशा खास रही है, और 2020 में उन्होंने अपना आखिरी मैच बोनीयार्ड मैच के रूप में एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ा। इस शानदार मुकाबले में उन्होंने जीत दर्ज की थी। बाद में उन्होंने ‘The Last Ride’ डॉक्यूमेंट्री में अपनी रिटायरमेंट की पुष्टि की और WWE के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक के तौर पर विदाई ली।
2. शॉन माइकल्स (WrestleMania XXVI – 2010)

रिक फ्लेयर को रिटायर करने वाले शॉन माइकल्स ने खुद दो साल बाद रेसलमेनिया XXVI में अंडरटेकर के खिलाफ “Streak vs. Career” मैच खेला। इस मुकाबले में हारने के बाद उन्होंने आधिकारिक तौर पर रेसलिंग को अलविदा कह दिया। हालांकि, उन्होंने 2018 में एक बार फिर रिंग में वापसी की थी, लेकिन उनका असली विदाई मैच WrestleMania 2010 में ही माना जाता है।
1. रिक फ्लेयर (WrestleMania XXIV – 2008)

रिक फ्लेयर का WWE करियर रेसलिंग इतिहास के सबसे महान अध्यायों में से एक रहा है। उन्होंने 2008 में WrestleMania XXIV के दौरान शॉन माइकल्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच लड़ा। यह मैच काफी भावुक कर देने वाला था, क्योंकि इस मुकाबले में माइकल्स ने उन्हें ‘Im sorry, I love you’ कहते हुए हराया और फ्लेयर की WWE में इन-रिंग जर्नी समाप्त हुई। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन फ्लेयर का यह रिटायरमेंट मैच रेसलमेनिया की सबसे यादगार कहानियों में शामिल है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।