अभी हाल ही में ओमाहा, नेब्रास्का से लाइव प्रसारित हुए “Monday Night Raw” के 18वें एपिसोड ने नेटफ्लिक्स पर 2.8 मिलियन व्यूज़ हासिल किए। यह एपिसोड ग्लोबली अंग्रेज़ी भाषा के शो में चौथे स्थान पर रहा और अमेरिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा। हालांकि यह आंकड़ा पिछले हफ्ते के मुकाबले 2 लाख कम था, लेकिन फिर भी यह रेसलमेनिया 41 से पहले के व्यूज़ के बराबर था। NBA और NHL के प्लेऑफ गेम्स से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद, WWE Raw ने अमेरिकी बाजार में तीसरा स्थान हासिल किया है।
विभिन्न देशों में WWE शो की रैंकिंग

WWE ने ट्वीट करके यह जानकारी दी कि “WWE Raw” लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया में यह नौवें स्थान पर था। बोलिविया में Raw चौथे स्थान पर रहा, Backlash तीसरे स्थान पर और SmackDown नौवें स्थान पर रहा। कनाडा में Raw चौथे स्थान पर था, Backlash पांचवें स्थान पर था। यूनाइटेड किंगडम में Raw छठे स्थान पर था, जबकि WWE Backlash पांचवें स्थान पर था।
Backlash 2025 की वैश्विक सफलता
10 मई 2025 को सेंट लुइस, मिसौरी में आयोजित “Backlash 2025” इवेंट ने भी नेटफ्लिक्स पर शानदार प्रदर्शन किया। बोलिविया में यह तीसरे, कनाडा में पांचवें, और भारत में दसवें स्थान पर रहा। इस इवेंट में जॉन सीना ने रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया, जो फैंस के लिए एक बड़ा आकर्षण रहा।
WWE और Netflix की एक सफल साझेदारी
WWE और Netflix की यह साझेदारी अब तक बेहद सफल रही है। इस गठजोड़ ने WWE की वैश्विक पहुंच को और भी सशक्त बनाया है, जिससे दुनिया भर के फैंस को अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स को देखने का मौका मिल रहा है। इस सफलता ने भविष्य में ऐसे और भी सहयोग की संभावना को बल दिया है।
इस तरह, WWE और Netflix की यह साझेदारी न केवल फैंस के लिए मनोरंजन का नया आयाम लेकर आई है, बल्कि दोनों ब्रांड्स के लिए भी एक नया मील का पत्थर साबित हुई है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।