बास्केटबॉल में LeBron James का कद सिर्फ उनकी स्कोरिंग से नहीं, बल्कि उनके लगातार बनाए गए रिकॉर्ड्स से भी मापा जाता है। गुरुवार को वॉशिंगटन विजार्ड्स के खिलाफ उन्होंने NBA में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली।
दरअसल, लेब्रोन जेम्स अब NBA इतिहास में सबसे ज्यादा फ्री थ्रो बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने इस मामले में यूटा जैज के दिग्गज मोसेस मेलोन को पीछे छोड़ दिया।
हाल ही में फिलाडेल्फिया 76ers से हार झेलने के बाद लॉस एंजेलिस लेकर्स ने वॉशिंगटन विजार्ड्स पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी। 134-96 के स्कोर के साथ उन्होंने लीग की सबसे कमजोर टीम को कोई भी मौका नहीं दिया। हालांकि, इस मैच में एंथनी डेविस नहीं खेले, लेकिन लेब्रोन जेम्स ने अपनी मौजूदगी का पूरा असर दिखाया।
लेब्रोन जेम्स का NBA में सबसे ज्यादा फ्री थ्रो बनाने में नया रिकॉर्ड
वॉशिंगटन विजार्ड्स के खिलाफ मैच के बाद लेब्रोन जेम्स NBA में सबसे ज्यादा फ्री थ्रो बनाने वालों की सूची में 8,532 फ्री थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर आ गए। इसी के साथ उन्होंने मोसेस मेलोन (8,531) को पीछे छोड़ दिया।
इस मुकाबले से पहले लेब्रोन जेम्स के नाम 8,528 फ्री थ्रो थे, जिसके चलते वह ऑल-टाइम लिस्ट में तीसरे स्थान पर थे। लेकिन जब दूसरे क्वार्टर में रिचॉन होम्स ने उन पर फाउल किया, तो लेब्रोन ने मौके को भुनाते हुए लगातार दो फ्री थ्रो मार दिए और एक बड़ा मुकाम हासिल किया।
Congrats to @KingJames of the @Lakers for moving into 2nd all-time in FREE THROWS MADE! pic.twitter.com/aPmnw4JEBR
— NBA (@NBA) January 31, 2025
NBA में सबसे ज्यादा फ्री थ्रो बनाने के मामले में सिर्फ यूटा जैज के दिग्गज कार्ल मेलोन (9,787) ही लेब्रोन से आगे हैं। 40 साल की उम्र में उनके लिए यह रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल जरूर है, लेकिन जिस लय में वह खेल रहे हैं, उसे देखते हुए कुछ भी असंभव नहीं लगता।
इस उम्र में भी लेब्रोन जेम्स का खेल उसी ऊर्जा और दक्षता से भरा हुआ है, जो आमतौर पर सिर्फ युवा खिलाड़ियों में देखी जाती है। जहां अधिकतर खिलाड़ी इस उम्र तक पहुंचते-पहुंचते अपनी रफ्तार खोने लगते हैं, वहीं लेब्रोन का प्रदर्शन यह साबित करता है कि वह बास्केटबॉल के लिए एक युग की तरह हैं। उनकी फिटनेस, खेल को पढ़ने की क्षमता और हर सीजन में नया बेंचमार्क सेट करने की आदत उन्हें बाकी दिग्गजों से अलग बनाती है।
लॉस एंजेलिस लेकर्स इस जीत के साथ NBA 2024-25 में 27-19 के रिकॉर्ड तक पहुंच गए हैं। अब उनका अगला मुकाबला शनिवार को न्यूयॉर्क निक्स के खिलाफ होगा। लेब्रोन और उनकी टीम किस तरह आगे बढ़ती है, यह देखना बेहद ही दिलचस्प रहेगा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।