Thursday, January 22

कुछ समय पहले यह देखा जा रहा था की टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया काफी संतुलित नज़र अआरी थी। आगामी होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक इसमें कोई बदलाव की खास आवश्यकता नहीं थी। लेकिन आज के समय कुछ खास खिलाड़ियों को टीम में एडजस्ट करने के लिए इस नियम को तोड़कर टीम को संतुलि बनाने के लिए लगातार बदलाव किये जा रहे हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए T20 इंटरनेशनल मैच में गिल कुछ समय से लगातार फ़ैल चल रहे हैं। इसमें शुभमन की जगह इन 3 खिलाडियों को मौका मिल सकता हैं।

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है, और उनका नाम टी20 टीम इंडिया में होना चाहिए था। पिछले 9 टी20 मैचों में उन्होंने 353 रन बनाए हैं, जो 44.12 की औसत और 167.29 की स्ट्राइक रेट से हैं। ये आंकड़े किसी भी खिलाड़ी के लिए शानदार होते हैं, फिर भी उनका नाम ज्यादा चर्चा में नहीं आता। 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में यशस्वी तो थे, लेकिन उन्होंने किसी मैच में खेल नहीं किया। इससे उनकी टी20 क्रिकेट में बेहतरीन युवा खिलाड़ी की छवि पर कोई असर नहीं पड़ा। एक दिन, उनका नाम इस फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वालों में जरूर आएगा। लेकिन अभी 2026 के टी20 वर्ल्ड कप की स्कीम में उनका नाम क्यों नहीं है, ये सवाल बाकी है।

3 Indian players who are strong contenders for Shubman Gill's place
3 Indian players who are strong contenders for Shubman Gill’s place

ये सच है कि टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की टीम में जगह बनाना आसान नहीं होता, लेकिन अगर यशस्वी ऐसे ही रन बनाते रहे, तो आने वाले समय में उनकी जगह तय है।

संजू सैमसन

शुभमन गिल और संजू सैमसन दोनों ही पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन फिर भी टीम में उनके स्थान को लेकर सवाल उठना थोड़ा अजीब लगता है। शुभमन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद 21 पारी में 506 रन बनाए हैं, लेकिन उनका औसत (29.76) और स्ट्राइक रेट (136.02) कुछ कम हैं। वहीं, संजू ने समान 21 पारी में 621 रन बनाए हैं, और उनका औसत (32.68) और स्ट्राइक रेट (157.61) कहीं ज्यादा प्रभावशाली हैं। इसके बावजूद, शुभमन गिल को टीम का वाइस कैप्टन बना दिया गया है, जबकि संजू सैमसन बेंच पर बैठे हैं।

3 Indian players who are strong contenders for Shubman Gill's place
3 Indian players who are strong contenders for Shubman Gill’s place

यह स्थिति सवाल उठाती है कि क्या प्रदर्शन के बजाय कुछ और कारणों से टीम में बदलाव किए जाते हैं। संजू का रिकॉर्ड बेहतरीन है, जिसमें दो अर्धशतक और तीन शतक भी शामिल हैं। अगर हमें चयन में प्रदर्शन को प्राथमिकता देनी चाहिए, तो संजू को टीम में जगह मिलनी चाहिए थी।

रुतुराज गायकवाड़

2023 से टी20 में रुतुराज गायकवाड़ का रिकॉर्ड खुद बहुत कुछ कहता है। 12 पारियों में 498 रन, 62.25 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट। इसके बावजूद पिछले करीब 17 महीने से उन्हें कोई टी20 इंटरनेशनल खेलने का मौका नहीं मिला। यह उनके टैलेंट के साथ अन्याय जैसा ही लगता है।

3 Indian players who are strong contenders for Shubman Gill's place
3 Indian players who are strong contenders for Shubman Gill’s place

इससे पहले भी उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। 2023 में उन्होंने 365 रन बनाए, वो भी 147 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से। 2024 में 133 रन आए, स्ट्राइक रेट 158 से ऊपर रहा। ये आंकड़े साफ दिखाते हैं कि वे टी20 फॉर्मेट में कितने प्रभावी हैं। जब-जब उन्हें मौका मिला है, उन्होंने रन बनाए हैं और टीम के लिए योगदान दिया है। ऐसे प्रदर्शन के बाद भी अगर कोई खिलाड़ी टीम से बाहर है, तो सवाल उठना लाजमी है। इस फॉर्म के साथ रुतुराज दोबारा टी20 इंटरनेशनल खेलने के पूरे हकदार हैं।

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

मैं एक हिंदी कंटेंट राइटर, SEO एक्सपर्ट और डिजिटल मीडिया स्पेशलिस्ट हूं। मुझे फीचर राइटिंग, ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया कंटेंट प्रोडक्शन में काफी दिलचस्पी है। मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश से एम.ए. इन जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया की पढ़ाई की है। अपने करियर की शुरुआत सिद्धिविनायक टाइम्स में जूनियर हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में की और वर्तमान में ABC वर्ल्ड मीडिया में फीचर राइटिंग और स्पोर्ट्स कंटेंट क्रिएशन और गेमिंग कंटेंट क्रिएशन पर कार्यरत हूं। कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ मैं वर्डप्रेस वेबसाइट पर ऑन-पेज और ऑफ-पेज SEO, ग्राफिक डिजाइन (कैनवा), और सोशल मीडिया मैनेजमेंट में भी कुशल हूं।

Leave A Reply

Exit mobile version