भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs BAN Test Series) का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में और दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। दोनों ही मैदानों की पिचें गेंदबाजों के लिए ठीक-ठाक मददगार है, लेकिन ग्रीन पार्क में बल्लेबाजों के भी अच्छी-खासी मदद मिलती है। इसीलिए, इस सीरीज में बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर सभी क्रिकेट फैंस की नज़रें टिकी रहेंगी।

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज (IND vs BAN Test Series) में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हुई है जिनकी बल्लेबाजी का सभी भारतीय फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। इसके अलावा, बांग्लादेश के लिए पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन करने वाले मुश्फिकुर रहीम और लिटन दास भी इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। यहां हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।

ये 5 बल्लेबाज IND vs BAN Test सीरीज में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं

5. लिटन दास (Litton Das)

Litton Das | Batsman Who Can Score Most runs in IND vs BAN Test Series

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था और प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे। पहली पारी में उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत बांग्लादेश में वह मैच जीता था और साथ ही साथ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज भी अपने नाम किया था।

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े रहने के चलते लिटन दास को भारतीय परिस्थितियों का अच्छा खासा अनुभव है और इसके साथ ही साथ वह इससे पहले भी यहां पर अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेल चुके हैं। इसीलिए, बांग्लादेश की बैटिंग लाइन-अप में वह एक हम बल्लेबाज होंगे जिनके प्रदर्शन पर उनकी टीम की उम्मीदें टिकी रहेंगी। यदि लिटन इस सीरीज में अच्छे फॉर्म में रहे तो निश्चित ही वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शामिल हो सकते हैं।

4. मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim)

Mushfiqur Rahim | Batsman Who Can Score Most runs in IND vs BAN Test Series

बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 191 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जिसके चलते उनकी टीम ने बढ़त हासिल की थी और वह टेस्ट मैच भी जीता था। वह बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत थी।

भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में मुफ्तीपुर रहीम ने अब तक अच्छा खासा प्रदर्शन किया है और वह भारतीय परिस्थितियों को भली-भांति समझते हैं। इसीलिए, बांग्लादेश की टीम को इस सीरीज में उनसे काफी उम्मीदें रहेंगे। यदि रहीम इस टेस्ट सीरीज में अपना पिछला फॉर्म जारी रखते हैं तो वह निश्चित ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अपना नाम शामिल कर सकते हैं।

3. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

Yashasvi Jaiswal | Batsman Who Can Score Most runs in IND vs BAN Test Series

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन पर सभी भारतीय फैंस की नज़रें टिकी रहेंगी, क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल फरवरी-मार्च महीने में खोली गई टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर थे। इतना ही नहीं, जायसवाल ने उसे सीरीज में दो दोहरे शतक भी जड़े थे।

यशस्वी जायसवाल स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी खासी बल्लेबाजी कर सकते हैं इसीलिए वह चेन्नई और कानपुर की पिचों पर अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं। यदि वह इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पिछली टेस्ट सीरीज की तरह इस सीरीज में भी बल्लेबाजी करते हैं, तो वह निश्चित ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो सकते हैं। बता दें कि, जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर में अब तक तीन शतक लगाए हैं और उन सभी शतकों में उन्होंने 175 या उससे ज्यादा रनों की पारियां खेली हैं।

2. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

Rohit Sharma | Batsman Who Can Score Most runs in IND vs BAN Test Series

भारतीय कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस समय काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल फरवरी मार्च महीने में खेली गई टेस्ट सीरीज में एक शतक भी लगाया था। इसके बाद उन्होंने T20 वर्ल्ड कप और अगस्त महीने में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी दो अर्धशतक लगाए थे।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। वह इस टेस्ट सीरीज में एक बार फिर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश करने की पूरी कोशिश करेंगे और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे। बता दें कि रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट में अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और आगे भी उनसे ऐसी ही उम्मीद रहेंगी।

1. विराट कोहली (Virat Kohli)

Virat Kohli | Batsman Who Can Score Most runs in IND vs BAN Test Series

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में विराट कोहली सबसे ज्यादा अनुभवी बल्लेबाज होंगे, जिनके प्रदर्शन पर सभी भारतीय फैंस की नज़रें टिकी रहेंगी। बता दें कि, कोहली इस साल घरेलू सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं, क्योंकि वह इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल फरवरी-मार्च महीने में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में निजी कारणों से अनुपस्थित थे।

विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। इसीलिए, वह इस टेस्ट सीरीज में अपने फार्म को वापस लाने की पूरी कोशिश करेंगे। बता दें कि, कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पिछला शतक पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था, जबकि इस साल वह अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगा सके हैं। इसीलिए, वह इस सीरीज में शतक के सूखे को समाप्त करने के साथ-साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version