Monday, July 7

5 Richest Cricketers In World: दुनियाभर में क्रिकेट के खेल को काफी प्यार मिलता है। फैंस इस खेल के लिए कितने दीवाने रहते हैं, ये तो हर कोई जानता है लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर पहुँचने के बाद क्रिकेटर्स के ठाठ-बाट देखते ही बनते हैं।

अब ऐसे में कभी आपके मन में ये सवाल तो आता ही होगा कि दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरर्स कौन है तो आइये आज हम आपको भारत के नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर 5 क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं। 

5 Richest Cricketers In World: सचिन तेंदुलकर – Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar – 5 Richest Cricketers In World/Getty Images

खेल जगत में तो सचिन तेंदुलकर का नाम पूरी दुनिया में मशहूर है लेकिन बात करें  दुनिया के सबसे रईस क्रिकेटर्स की तो वहां पर भी सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे उपर है सचिन ने साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट को रिटायरमेंट का ऐलान किया था हालाँकि, आज भी फैंस उन्हें क्रिकेट का भगवान मानते हैं आपको बता दे, तेंदुलकर एंडार्समेंट और बिजनेस से काफी कमाई करते हैं उनकी कुल नेटवर्थ 1250 रुपये के करीब है

5 Richest Cricketers In World: विराट कोहली – Virat Kohli

Virat Kohli – 5 Richest Cricketers In World/Getty Images

विराट कोहली पिछले एक दशक से ज्यादा से क्रिकेट जगत पर राज कर रहे हैं उनके आकड़े इस बात के गवाह हैं कि इस खिलाड़ी ने कितनी उपलब्धियां हासिल की हैं . नतीजन, वह मोस्ट पोप्युलर क्रिकेटर्स में से एक हैं वहीं, विराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शुमार हैं कोहली की नेटवर्थ 1050 करोड़ है और वह एक लग्जरी लाइफ जीते हैं.

5 Richest Cricketers In World: महेंद्र सिंह धोनी – Mahendra Singh Dhoni

Mahendra Singh Dhoni – 5 Richest Cricketers In World/Getty Images

भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुनिया दुनिया के तीसरे सबसे अमीर क्रिकेटर्स हैं, माही ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है लेकिन आज भी उनकी फाँलोविंग में कमी नही आई है माही एडार्समेंट और बिजनेस के जरिये साल के करोड़ो रुपये कमाते हैं इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग धोनी को सालाना 12 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में देती है धोनी की नेटवर्थ 1020 करोड़ के करीब बताई जाती है       

5 Richest Cricketers In World: सौरव गांगुली – Sourav Ganguly

Sourav Ganguly – 5 Richest Cricketers In World/Getty Images

पूर्व भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली मौजूदा समय में दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शुमार हैं गांगुली को बंगाल का प्रिंस भी कहा जाता है उन्होंने भले ही भारतीय टीम को भले ही कोई बड़ा खिताब ना जताया हो, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को कई ऐसे स्टार प्लेयर्स मिले जिन्होंने आगे चलकर भारत को आईसीसी ट्रॉफी जीतने की अहम भूमिका निभाई बात करें इनकी संपति की तो,  करीब 634 करोड़ रुपये की बताई जाती है और बीसीसीआई के अध्यक्ष के रूप में उन्हें सालाना 2 करोड़ रुपये वेतन मिलता था   

5 Richest Cricketers In World: रिकी पोंटिंग – Ricky Ponting

Ricky Ponting – 5 Richest Cricketers In World/Getty Images

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर्स रिकी पोंटिंग किसी पहचान के मोहताज नही है. उन्हें रिटायरमेंट लिए कई साल बीत चुके हैं लेकिन वह क्रिकेट के मैदान से अभी भी जुड़े हुए हैं वह आईपीएल फ्रेंचाइजीयों में कोचिंग करते हैं और वह इस लिस्ट में 5वें नंबर पर आते हैं रिपोर्ट्स की माने, तो पोंटिंग की नेट वर्थ 480 करोड़ रुपये के करीब है.

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version