Virat Kohli Records: भारत में पहली बार न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में टीम इंडिया को हराया है। इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को 41 रनों से हार झेलनी पड़ी। हालांकि, अगर खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो यह सीरीज विराट कोहली के लिए खास रही है। विराट ने तीन मैचों में करीब 80 की औसत से कुल 240 रन बनाए लगाए हैं । इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। इस आर्टिकल में हम आपको किंग कोहली की वे 7 ऐतिहासिक उपलब्धियां के बारे बताएंगे।
विराट कोहली द्वारा बनाए गए 7 बड़े रिकॉर्ड
1. सबसे तेज 28,000 अंतरराष्ट्रीय रन
विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ 624 पारियों में 28,000 रन पूरे कर लिए। यह अब तक का सबसे तेज रिकॉर्ड है। इससे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा ने ज्यादा पारियों में किया था।
2. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन
कोहली अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 626 पारियों में 28,215 रन बनाए और कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट में उनके आगे सिर्फ दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम मौजूद है।
3. न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा 7 शतक दर्ज हैं। उन्होंने इस मामले में रिकी पोंटिंग और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया।
4. 35 अलग-अलग मैदानों पर वनडे शतक
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 35 अलग-अलग मैदानों पर शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
5. नंबर तीन पर सबसे ज्यादा वनडे रन
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने इस पोजीशन पर 12,676 रन बनाकर रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया।
6. न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक
टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट को मिलाकर विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 10 शतक लगाए हैं। यह रिकॉर्ड भी अब उनके नाम दर्ज हो गया है।
7. लगातार 50+ स्कोर बनाने का खास रिकॉर्ड
विराट कोहली ने लगातार पांच या उससे ज्यादा पारियों में 50 से अधिक रन बनाने का कारनामा पांचवीं बार कर चुके हैं। पहले ODI में खेली गई 93 रनों की पारी के साथ उन्होंने यह उपलब्धि अपनी नाम कर ली थी।







