Sunday, July 6

Test cricket: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं इस बार स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। क्यूंकि अश्विन ने संन्यास ले लिया है और शमी को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। तभी तो अब सभी भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती रहने वाली है। इस बीच आइए उन सक्रिय भारतीय गेंदबाजों के बारे में भी जान लेते हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

1. रविंद्र जडेजा :-

इस मामले में पहले पायदान पर भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम आता है। साल 2012 में उन्होंने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने कुल 20 मुकाबले खेले हैं।

image source via getty images

इन मैचों की 37 पारियों में उन्होंने 32.57 की गेंदबाजी औसत से 70 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। वहीं इंग्लैंड की टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/48 विकेट का रहा है। इसके अलावा उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर एक बार 10 विकेट भी लिए हैं।

2. जसप्रीत बुमराह :-

इस सूचि में दूसरे पायदान पर भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम आता है। इस दिग्गज टीम के खिलाफ उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था। तब से लेकर अभी तक इस खिलाड़ी ने कुल 15 टेस्ट मैच खेले हैं।

Jasprit Bumrah

इन मैचों की 28 पारियों में 22.16 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ उन्होंने 64 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/45 विकेट का रहा है।

3. मोहम्मद शमी :-

इस मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी तीसरे स्थान पर आते हैं। इसके अलावा इस बार भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उनको लेकर कहा था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं।

Mohammed Shami

इसी के चलते हुए उनका चयन नहीं हुआ है। जबकि इस इंग्लैंड की टीम के खिलाफ उन्होंने 15 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों की 27 पारियों में 38.29 की गेंदबाजी औसत के साथ उन्होंने 44 विकेट भी लिए हैं। जबकि इस दौरान वह एक बार भी 5 विकेट हॉल लेने में सफल नहीं हो पाए हैं। इस बीच उनका उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/57 का रहा है।

4. अक्षर पटेल :-

इस मामले में चौथे पायदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर गेंदबाज अक्षर पटेल का नाम आता है। उन्होंने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच साल 2021 में खेला था। इसके अलावा उन्होंने अभी तक इंग्लैंड की टीम के खिलाफ कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं।

Axar Patel

इन मैचों की 10 पारियों में 15.37 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ उन्होंने 32 विकेट भी लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/38 का रहा है। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी उनको इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version