Monday, August 18

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हार चुकी है। इसके बाद उसके फैंस व कप्तान रोहित शर्मा टीम के इस प्रदर्शन से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। टीम ने पहले पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 190 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद भी दूसरी पारी में टीम इंडिया को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अब इंग्लैंड की टीम सीरीज में 0-1 से आगे बढ़ गई है। बता दें दूसरी पारी में टीम इंडिया को जीत के लिए मात्र 231 रन बनाने थे। बावजूद इसके भारतीय टीम सिर्फ 202 रन पर ही ऑलआउट हो गई। पहले मैच में इंग्लैंड से मिली करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है।

कप्तान ने इसे ठहराया हार का जिम्मेदार

पहले मैच के समापन के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, “मैच चार दिन तक खेला गया। इसलिए ये कहना मुश्किल है कि गलती कहां हुई। 190 रन की बढ़त मिलने के बाद हमें लगा कि हम खेल में काफी आगे हैं।” इसके बाद रोहित ने इंग्लैंड के शतकवीर खिलाड़ी ओली पोप के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि असाधारण बल्लेबाजी, मैंने भारतीय परिस्थितियों में किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा देखी गई सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी में से एक, ओली पोप ने शानदार पारी खेली। इसके बाद कप्तान ने हार के पीछे का कारण टीम इंडिया की बल्लेबाजी को बताया। उन्होंने कहा, मुझे लगा कि 230 का स्कोर हासिल किया जा सकता है, पिच में कुछ ज्यादा नहीं था। हमने स्कोर तक पहुंचने के लिए अच्छी बल्लेबाजी नहीं की।

Indian Cricket Team
फोटो- एक्स (पूर्व में ट्विटर)

गेंदबाजी पर रोहित ने कही ये बड़ी बात

भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी पर बात करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “मैंने जाकर देखा कि हमने कहां गेंदबाजी की, हमने सही जगह गेंदबजी की। जब आप दिन खत्म करते हैं, तो आप एनलेसिस करते हैं कि क्या अच्छा रहा और क्या अच्छा नहीं रहा। गेंदबजों ने प्लान को वास्तव में अच्छी तरह से निभाया, लेकिन ओली पोप ने वास्तव में शानदार बल्लेबाजी की। एक या दो चीजों को जिम्मेदार ठहराना कठिन है। कुल मिलाकर, हम एक टीम के रूप में विफल रहे। उनकी बल्लेबाजी और हमारी बल्लेबाजी की पहली पारी के बाद मुझे लगा कि हम खेल में काफी आगे हैं। हमने उस स्कोर तक पहुंचने के लिए अच्छी बल्लेबाजी नहीं की।”

चौथे दिन जब भारतीय टीम को 40 रन चाहिए थे उस वक्त मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह अंतिम विकेट के रूप में बल्लेबाजी कर रहे थे। एक वक्त लग रहा था कि ये दोनों मैच को करीब ले जा सकते हैं लेकिन चौथे दिन के अंतिम ओवर में इंग्लैंड सिराज का विकेट लेने में सफल रही। इस पर रोहित शर्मा ने कहा कि, मैं चाहता था कि सिराज और बुमराह मैच को पांचवे दिन तक ले जाए। 20-30 रन, कुछ भी संभव है। निचले क्रम ने सच में वहां बहुत संघर्ष किया और टॉप ऑर्डर को दिखाया कि आपको उससे लड़ने की जरूरत है। रोहित शर्मा के इन बयानों में साफ झलक रहा है कि वो टॉप आर्डर को देखकर खुश नहीं हैं।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version