Thursday, January 22

इंग्लैंड ने 14 सालों के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर अपना पहला टेस्ट मुकाबला जीत लिया है। इंग्लिश टीम ने यह मैच 4 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इसी जीत के साथ इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-3 से पीछे चल रही है। बॉक्सिंग डे मैच सिर्फ दो दिन में ही खत्म हो गया। तो चलिए जानते हैं कि इस जीत का हीरो कौन रहा।

टंग के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने

Ashes 2025-26: England Won Boxing Day Test Under 2 Days
Ashes 2025-26: England Won Boxing Day Test Under 2 Days

इंग्लैंड ने मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट को अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में उन्होंने 4 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में खाता खोला है। यह 14 सालों में पहला मौका है जब वे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीतने में सफल हुए हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पिच में मॉइस्चर को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और उनका यह निर्णय बिल्कुल सही साबित हुआ।

इंग्लैंड का काल बने ट्रेविस हेड इस बार जल्दी आउट हो गए। वे 12 रन पर तेज गेंदबाज गस एटकिन्स का शिकार हुए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। एक के बाद एक विकेट लगातार अंतराल में गिरते रहे। जोश टंग ने धारदार गेंदबाजी करते हुए पंजा खोला और ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 152 रन पर ढेर हो गई।

निसर के चलते लीड लेने में सफल हुई ऑस्ट्रेलिया

मेलबर्न की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल थी। इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भी इस पिच पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टार्क ने एक बार फिर अपना कहर बरपाया और इंग्लिश बल्लेबाज उनके सामने सरेंडर करते नजर आए।

पिछले एक दशक से लगातार शेफील्ड शील्ड में विकेट चटकाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे माइकल निसर को इस मैच में खेलने का मौका मिला और उन्होंने दिखाया कि क्यों उन्हें लगातार खिलाने की मांग होती रही है। निसर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए और इंग्लैंड को 110 रन पर समेटने में मदद की। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 42 रन की बढ़त हासिल की।

कार्स की शानदार गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया सस्ते में सिमटी

मेलबर्न की पिच दूसरे दिन भी बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल रही। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज लगातार विकेट गंवाते रहे। कप्तान स्टीव स्मिथ एक छोर पर टिके रहे, लेकिन दूसरी ओर से पूरी टीम 132 रन पर ऑलआउट हो गई। ब्रायडन कार्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 177 रन का लक्ष्य मिला।

14 सालों के बाद इंग्लैंड ने दर्ज की टेस्ट में जीत

इंग्लैंड के ओपनर्स ने तेज शुरुआत करते हुए मैच को अपनी तरफ मोड़ दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर काउंटर अटैक करते हुए कुछ विकेट जरूर लिए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इंग्लैंड ने आसानी से यह मैच 4 विकेट से जीत लिया और 14 सालों से चला आ रहा जीत का सूखा खत्म कर दिया।

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version