Saturday, July 19

Australia cricket team: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच आगामी 19 जुलाई से 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार मिचेल मार्श को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं मिचेल ओवेन और मैट कुन्हेमन को पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में शामिल किया गया है। जबकि इस बार पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और मिचेल स्टार्क को आराम दिया गया है। इसके अलावा जोश हेजलवुड इस टीम का हिस्सा हैं।

इन खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी :-

ग्लेन मैक्सवेल ने अभी हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया है। लेकिन उनको ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा टिम डेविड को भी इस टीम में शामिल किया गया है।

Glenn Maxwell

अभी हाल ही में समाप्त हुई आईपीएल की विजेता टीम आरसीबी में रहे टिम डेविड तब कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाए थे। उनके अलावा ग्रीन और कूपर भी अपनी चोट से उबरने के बाद टीम में लौटे हैं। इसके अलावा जोश हेजलवुड, जिनको पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम दिया गया था, उनकी भी अब टीम में वापसी हुई है।

मिचेल ओवेन और मैट कुन्हेमन को मिला टीम में पहली बार मौका :-

मिचेल ओवेन ने अभी तक 36 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 32 पारियों में 23.96 की बल्लेबाजी औसत और 182.76 की स्ट्राइक रेट से 647 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी आए हैं।

Mitchell Owen

इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108 रन रहा है। जबकि बिग बैश लीग के पिछले संस्करण में खेलते हुए इस खिलाड़ी के बल्ले से 11 पारियों में 45.20 की बल्लेबाजी औसत से 452 रन आए थे। इसके अलावा मैट कुन्हेमन ने भी अभी तक कुल 55 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इनमें खेलते हुए उन्होंने 29.27 की गेंदबाजी औसत से 44 विकेट लिए हैं।

कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले :-

Australia cricket team

इस सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला 19 जुलाई (शनिवार) को सबीना पार्क स्टेडियम किंग्स्टन, जमैका में खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच भी इसी मैदान पर 22 जुलाई (मंगलवार) को खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा, चौथा और पांचवा मुकाबला 24, 25 और 26 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं ये तीनों मुकाबले एक ही मैदान (सेंट किड्स के वार्नर पार्क स्टेडियम) पर खेले जाएंगे। जबकि भारत में ये सभी मुकाबले देर रात 12:30 बजे से शुरू होंगे।

ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम :-

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम है :- मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मैट कुन्हेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट और एडेन जैम्पा।

इस बार ऑस्ट्रेलिया की टी20 क्रिकेट टीम से जेक फ्रेजर-मैकगर्क को बाहर कर दिया गया है। क्यूंकि इस समय वह काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने अभी तक 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में खेलते हुए 16.14 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 113 रन बनाए हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version