Monday, July 7

Test cricket: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच इस समय 3 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं यह टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज में हो रही है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वेस्टइंडीज की धरती पर खेलना हमेशा से सभी के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। क्यूंकि यहां पर तेज पिचें, उछाल भरी गेंदें और गर्म माहौल बल्लेबाजों की परीक्षा लेता है। लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया के कुछ बल्लेबाज ऐसे भी हैं जिनके बल्ले से वेस्टइंडीज में खूब रन आए हैं। चलिए उन बल्लेबाजों पर एक नजर डाल लेते हैं।

1. रिकी पोटिंग :-

इस मामले में पहले पायदान पर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिग का नाम आता है। उन्होंने साल 1999 में वेस्टइंडीज में अपना पहला मैच खेला था। इसके बाद आखिरी बार वह वेस्टइंडीज में साल 2012 में खेलते हुए दिखाई दिए थे।

image source via getty images

इस दिग्गज बल्लेबाज ने वहां पर कुल 11 मैच की 21 पारियों में 1,160 रन बनाए थे। इस बीच वह वहां पर 2 बार नाबाद भी रहे थे। जबकि उनकी बल्लेबाजी औसत भी वहां पर 61.05 की रही थी। इसके अलावा उनके बल्ले से वहां पर 5 शतक और 2 अर्धशतक भी आए थे। जबकि उनका वहां पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 206 रन रहा था।

2. स्टीव वॉ :-

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के एक और पूर्व दिग्गज कप्तान और शानदार बल्लेबाज स्टीव वॉ का नाम इस सूचि में दूसरे पायदान पर आता है। उन्होंने भी साल 1991 में वेस्टइंडीज की धरती पर अपना पहला मैच खेला था।

Steve Waugh

इसके बाद वह आखिरी बार साल 2003 में वहां पर खेलते हुए दिखाई दिए थे। इसके अलावा उन्होंने वहां पर 14 मैच की 21 पारियों में 68.50 की बल्लेबाजी औसत से 1,096 रन बनाए थे। इस बीच उनके बल्ले से वहां पर 4 शतक और 4 अर्धशतक भी आए थे। जबकि इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200 रन रहा था।

3. मार्क वॉ :-

इस मामले में तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज मार्क वॉ का नाम आता है। इस दिग्गज ने वेस्टइंडीज में अपना पहला टेस्ट मैच 1991 में खेला था। जबकि आखिरी बार वह 1999 में वहां पर खेलते हुए दिखाई दिए थे।

Mark Waugh

इसके अलावा उन्होंने वहां पर 13 मैच की 22 पारियों में खेलते हुए 809 रन बनाए थे। इस दौरान वह वहां पर दो बार नाबाद भी रहे थे। जबकि उनकी बल्लेबाजी औसत वहां पर 40.45 की रही थी। इसके अलावा उन्होंने वहां पर 2 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए थे। जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 139* रन रहा था।

4. एलेन बॉर्डर :-

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के एक और पूर्व दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज एलेन बॉर्डर इस सूची में चौथे पायदान पर आते हैं। इसके अलावा उन्होंने वहां पर साल 1984 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था।

Allan Border

जबकि आखिरी बार वह साल 1991 में वहां पर खेलते हुए दिखगई दिए थे। इसके अलावा उन्होंने वहां पर 10 मैच की 19 पारियों में 53.06 की बल्लेबाजी औसत के साथ 796 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने वहां पर 1 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए थे। जबकि उनका वहां पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100* रन रहा था।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version