BAN vs SL: बांग्लादेश और श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ बीती 16 जुलाई को एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया था। इसके अलावा ये दोनों टीमें तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में एक दूसरे के आमने-सामने थी। इन दोनों के बीच यह मैच कोलंबो में खेला गया था। इस मैच को बांग्लादेशी टीम ने एकतरफा अंदाज में 8 विकेटों से जीत लिया। क्यूंकि इस मैच को बांग्लादेश की टीम ने 16.3 ओवर में ही जीत लिया। इसके चलते हुए अब बांग्लादेश की टीम ने इतिहास रच दिया है। क्यूंकि उन्होंने पहली बार श्रीलंका के खिलाफ कोई टी20 सीरीज जीती है।

तीसरे टी20 में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया :-

इस मैच में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन उनका यह फैसला उनके विरुद्ध चला गया। क्यूंकि इस मैच में पहले खेलने आई श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में श्रीलंका के ओपनर पथुम निसंका ने 39 गेंदों का सामना करके 46 रन बनाए। इसके बाद उनके 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
Bangladesh cricket team
इसके बाद अब बांग्लादेश की गेंदबाजी पर नजर डालें तो इस मैच में महेदी हसन ने 4 विकेट लिए। क्यूंकि उन्होंने मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर के अपने स्पेल में केवल 11 रन दिए थे। इसके बाद इन 133 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम के लिए तनजिद हसन ने 73 रन बना डाले। इस पारी में उन्होंने 6 छक्के भी लगाए। जबकि कप्तान लिट्टन दास ने भी 26 गेंदों पर 32 रन बनाए। इसके चलते हुए उन्होंने अपनी टीम को 21 गेंदें रहते ही जीत दिला दी।

बांग्लादेश ने पहली बार जीती टी20 सीरीज :-

बांग्लादेश की टीम ने तीसरा टी20 मैच जीतने के साथ ही श्रीलंका की टीम को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से भी हरा दिया है। इसके चलते हुए लिट्टन दास की अगुवाई वाली बांग्लादेश टीम ने इतिहास रच दिया। वहीं इस टीम ने पहली बार श्रीलंका को टी20 सीरीज में हराया है।
Bangladesh cricket team
इस बीच हम आपको बता देना चाहते हैं कि पहला टी20 मैच श्रीलंकाई टीम ने 7 विकेटों से अपने नाम किया था। जबकि दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश ने वापसी करते हुए 83 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की थी। इसके बाद अब तीसरे टी20 मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले महेदी हसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। जबकि इस पूरी सीरीज में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले लिट्टन दास प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version