IND Women vs ENG Women: भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच इस समय तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम को हराकर शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच को भारतीय महिला टीम ने 4 विकेटों से जीता है।
जबकि यह एक हाई स्कोरिंग मैच रहा था। तभी तो इस मैच का नतीजा 49वें ओवर में जाकर निकला। भारतीय टीम के लिए दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में उन्होंने अपने बल्ले से धमाल मचा दिया। इसके चलते हुए उनको बाद में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

भारतीय टीम ने दर्ज की शानदार जीत :-

इसके अलावा अगर इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो इंग्लैंड की कप्तान नैट सिवर ब्रंट ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 258 रनों का स्कोर खड़ा किया था। अपनी टीम के लिए सोफी डंकली ने 92 गेंदों का सामना करके 83 रन बनाए।
Deepti Sharma
जबकि एलिस डेविडसन ने भी 53 रनों का योगदान दिया था। इसके अलावा भारत के लिए स्नेह राणा ने 10 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इसके बाद इन 259 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम को प्रतीका रावल (36) और स्मृति मंधाना (28) ने शानदार शुरुआत दिलाई।
Deepti Sharma
इसके बाद अपनी टीम के लिए हरलीन देओल ने भी 27 रनों का योगदान दिया। वहीं फिर लगातार विकेट गिरने से भारतीय टीम दबाव में आ गई थी। इसके बाद मध्यक्रम में जेमिमा रोड्रिग्ज ने 48 रन बनाए। जबकि आखिर में दीप्ति शर्मा ने 62 रन बनाकर अपनी टीम को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया।

दीप्ति शर्मा को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब :-

इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ भारतीय महिला टीम की इस जीत में दीप्ति शर्मा ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। जबकि इस मैच में उनको गेंदबाजी में कोई सफलता नहीं मिली। तब उन्होंने 10 ओवर में 58 रन दिए थे। इसके बाद में वह अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी में अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रहीं हैं। तब उन्होंने 64 गेंदों का सामना करके 62 रन बनाए। इस बीच उनके बल्ले से 3 चौके व एक छक्का भी आया।
Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version