Thursday, July 17

Google News Sports Digest Hindi

Border Gavaskar series: 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar series) खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया निकल चुकी है। वहीं इस बार टेस्ट सीरीज में भारत के लिए ये 3 खिलाड़ी बेहद अहम साबित हो सकते हैं। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar series)  की शुरूआत 22 नवंबर से होने वाली है। इसके अलावा इस सीरीज का अंतिम मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा।

image source vis getty images

वहीं भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम और चुनौतीपूर्ण है। क्यूंकि इस सीरीज में जीत कर ही भारतीय टीम WTC 2025 के फाइनल का टिकट हासिल कर सकती है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हराना काफी चुनौतीपूर्ण काम है। लेकिन इससे पहले भी भारतीय टीम (Border Gavaskar series) ऐसा कारनामा कर चुकी है। तभी तो इस बार भी वह ऐसा कर सकती है। वहीं इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए ये तीन खिलाड़ी काफी अहम हो सकते हैं।

Border Gavaskar series विराट कोहली :-

इस समय विराट कोहली विदेशी धरती पर भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ हैं। क्यूंकि विराट कोहली के बिना ऑस्ट्रेलिया में (Border Gavaskar series) जीतना भारत के लिए बेहद मुश्किल है। वहीं इस भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन रहा है।

image source vis getty images

तभी तो एक बार फिर से विराट कोहली से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है। तभी भारत की जीत संभव है। इसके अलावा विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट की 25 पारियों में 6 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए कुल 1352 रन बनाए हैं।

ऋषभ पंत :-

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज (Border Gavaskar series) में भारत के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं। क्यूंकि टेस्ट मैचों में भारत के इस स्टार खिलाड़ी का प्रदर्शन देश और विदेश में काफी अच्छा रहा है। इसके अलावा अभी हाल ही में हुई बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। इसके अलावा पंत ने ऑस्ट्रेलिया में (Border Gavaskar series) भी खेलते हुए साहसिक प्रदर्शन किया है।

image source vis getty images

क्यूंकि साल 2020-21 में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत में उनका बड़ा योगदान रहा था। तभी तो इस स्टार खिलाडी पर एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन करने और अपनी टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में 7 मैचों की 12 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 624 रन बना चुके हैं। वहीं इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद रहते हुए 159 रन रहा है।

जसप्रीत बुमराह :-

इस मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा कंडीशन भी उनको सूट करने वाली है। क्यूंकि यह भारतीय स्टार तेज गेंदबाज अपनी पेस, बाउंस, यॉर्कर और वेरिएशन का अच्छी तरह से इस्तेमाल करते हुए सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए (Border Gavaskar series) बड़ा खतरा हो सकते हैं।

image source vis getty images

वहीं इसके अलावा अगर इस बार भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar series) में जीत हासिल करती है तो उनका काफी अहम रोल हो सकता है। तभी तो इस पूरी टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को अपने इस स्टार तेज गेंदबाज बुमराह से काफी उम्मीदें हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 7 मैच में कुल 32 विकेट भी हासिल किए है।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version