Tuesday, July 15

Bowlers Who Dismissed Suryakumar Yadav The Most in IPL: मिस्टर 360 के नाम से मशहूर मुम्बई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में अपनी काबिलियत और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। उन्होंने आईपीएल से अपनी अलग पहचान कायम करते हुए भारतीय टीम तक का सफ़र तय किया और अब वह भारतीय टी20 टीम के नियमित कप्तान भी बन चुके हैं।

सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में हमेशा से ही अच्छी बल्लेबाजी की है और वह बड़े-बड़े गेंदबाजों के सामने बड़े-बड़े शॉट आसानी से लगाने की क्षमता रखते हैं। हालाँकि, आईपीएल में कुछ स्पिनरों ने उन्हें काफी परेशान किया है, जिसमें अनुभवी रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है। जडेजा के सामने सूर्या का स्ट्राइक रेट बेहद ही कम है।

सूर्या को आईपीएल में सबसे ज्यादा बार आउट करने का वाला गेंदबाज ऐसा है, जिसने आईपीएल में अपनी पहचान तो बनाई है, लेकिन वह किसी भी सीजन ऑक्शन में बेस प्राइस से उपर नहीं खरीदा जा रहा है। वह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज संदीप शर्मा हैं, जिन्होंने कोहली को आईपीएल में सबसे ज्यादा बार आउट किया है। यहाँ हम आपको उन टॉप 6 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में सूर्यकुमार यादव को सबसे ज्यादा बार आउट किया है।

सूर्यकुमार यादव को आईपीएल में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले टॉप 6 गेंदबाज | Bowlers Who Dismissed Suryakumar Yadav The Most in IPL

6.  रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) – 3 बार

Ravi Bishnoi | Bowlers Who Dismissed Suryakumar Yadav The Most in IPL

भारतीय युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत पंजाब किंग्स की ओर से की थी और बाद में वह लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बने। बिश्नोई ने आईपीएल में सूर्या के खिलाफ 7 पारियों में 32 गेंदों पर 39 रन खर्च करते हुए उन्हें 3 बार आउट किया है।

5. कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) – 3 बार

Kagiso Rabada | Bowlers Who Dismissed Suryakumar Yadav The Most in IPL

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपने आईपीएल करियर में सूर्यकुमार यादव को 9 पारियों में 3 बार पवेलियन की राह दिखाई है। हालाँकि, सूर्या ने रबाडा के खिलाफ आईपीएल में 55 गेंदें खेली है, जिसमें उन्होंने 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए हैं।

4. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) – 3 बार

Ravindra Jadeja | Bowlers Who Dismissed Suryakumar Yadav The Most in IPL

अनुभवी स्पिन बॉलिंग आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने आईपीएल में सूर्यकुमार यादव के खिलाफ 11 पारियों में गेंदबाजी की है और उन्हें 3 बार आउट किया है। जडेजा ने आईपीएल में सूर्या के खिलाफ अपने अनुभव का पूरा लोहा मनवाया है और 59 गेंदों पर सिर्फ 45 रन खर्च किए हैं। इस बीच, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने उनके खिलाफ 3 चौके लगाए हैं।

3. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) – 3 बार

Yuzvendra Chahal | Bowlers Who Dismissed Suryakumar Yadav The Most in IPL

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में सूर्यकुमार यादव को 12 पारियों में 3 बार आउट किया है। सूर्या ने चहल के खिलाफ 71 गेंदों पर 116.90 की स्ट्राइक रेट से मात्र 83 रन बनाए हैं। वह अनुभवी स्पिनर को 7 चौके और 3 छक्के ही लगा सके हैं, जबकि 29 डॉट गेंदें भी खेली हैं।

2. आंद्रे रसेल (Andre Russell) – 4 बार

Andre Russell | Bowlers Who Dismissed Suryakumar Yadav The Most in IPL

आंद्रे रसेल ने अपने आईपीएल करियर में सूर्यकुमार यादव को 9 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 4 बार आउट किया है। हालाँकि, सूर्या ने कैरेबियाई दिग्गज के खिलाफ 27 गेंदों पर 185.18 की शानदार स्ट्राइक रेट से 50 रन भी बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के भी लगाए हैं।

1. संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) – 4 बार

Sandeep Sharma | Bowlers Who Dismissed Suryakumar Yadav The Most in IPL

आईपीएल में अपने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद संदीप शर्मा को अक्सर ऑक्शन टेबल पर फ्रेंचाइजियों द्वारा नजरअंदाज किया जाता है। वह आईपीएल में सूर्यकुमार यादव को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 8 आईपीएल पारियों में 32 गेंदों पर 33 रन खर्च करते हुए सूर्या को 4 बार आउट किया है।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

1 Comment

  1. Pingback: CSK फैंस के लिए आज का दिन है बेहद खास, कप्तान MS Dhoni ने 2010 में रचा था इतिहास

Leave A Reply

Exit mobile version