Thursday, January 22

भारत और बांग्लादेश के रिश्ते इस समय काफी तनावपूर्ण हैं। क्योंकि, बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर कर दिया गया है। आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन बाद में उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया।

दरअसल, बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर भारत में नाराज़गी देखने को मिली थी। इसके बाद केकेआर फ्रेंचाइजी का विरोध शुरू हो गया। हालात को देखते हुए बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जरूरी निर्देश दिए, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटा दिया।

मुस्ताफ़िज़ुर ने किया लीगल एक्शन लेने से मना

Can Mustafizur Rehman Take Legal Action Against KKR
Can Mustafizur Rehman Take Legal Action Against KKR

इस पूरे मामले पर बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन (CWAB) के अध्यक्ष मोहम्मद मिथुन ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कानूनी या प्रशासनिक कार्रवाई करने पर विचार किया गया था, लेकिन मुस्तफिजुर रहमान ने खुद इसके लिए मना कर दिया।

मुस्तफिजुर ने साफ कहा कि वह केकेआर के खिलाफ किसी भी तरह का लीगल एक्शन नहीं लेना चाहते। 30 साल के इस तेज गेंदबाज ने साल 2016 में आईपीएल में डेब्यू किया था। अब तक वह आईपीएल लीग में 60 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 8.13 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 65 विकेट हासिल किए हैं।

मुस्तफिजुर को बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश ने किया है भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने से मना

मुस्तफिजुर को आईपीएल 2026 से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी एक बड़ा कदम उठाया है। बीसीबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत आने से इनकार कर दिया है। बांग्लादेश बोर्ड चाहता है कि उसके सभी वर्ल्ड कप मुकाबले भारत के बाहर कराए जाएं।

हालांकि, आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से अपने फैसले पर दोबारा विचार करने को कहा है। बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश को ग्रुप C में रखा गया है। इस ग्रुप में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल और इटली की टीमें भी शामिल हैं।

बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप पर अभी नहीं लिया कोई फैसला

शेड्यूल के अनुसार, बांग्लादेश को अपने तीन मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में और एक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है। हालाँकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत आएगी या नहीं।

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version