Friday, August 15

Champions Trophy 2025, Rohit and Kohli’s Dandiya Dance After Victory: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर 1.4 अरब भारतीय फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी। जब रविंद्र जडेजा ने विलियम ओ’रूर्के की गेंद पर विनिंग शॉट खेला तो पूरे देश में जश्न का माहौल छा गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया है। 

भारतीय टीम ने असंभव को बनाया संभव 

Champions Trophy 2025, India Win the Final
Champions Trophy 2025, India Win the Final/Getty Images

इस टूर्नामेंट में कोई भी भारत को फेवरेट नहीं मान रहा था। जब भारतीय टीम 15 सदस्यीय स्क्वाड के साथ टूर्नामेंट के लिए रवाना हुई थी, तब ज्यादातर लोग उम्मीद छोड़ चुके थे। लेकिन इस टीम ने हर मुश्किल को पार किया, पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा और आखिरकार चैंपियन बन गया। इस ऐतिहासिक जीत में हर एक भारतीय खिलाड़ियों ने अपना-अपना अहम योगदान दिया। 

रोहित-कोहली ने अलग अंदाज में मनाया जश्न 

Champions Trophy 2025, India Win the Final
Champions Trophy 2025, Rohit and Kohli’s Dandiya Dance After Victory/Getty Images

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे बड़े सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जीत का जश्न एक खास अंदाज में मनाया। दोनों दिग्गज स्टंप हाथ में लेकर पारंपरिक गरबा करते हुए नजर आए। यह नजारा पूरे क्रिकेट फैंस के लिए किसी यादगार पल से कम नहीं था।

संभावना है कि यह दोनों दिग्गज आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेले होंगे। लेकिन इनकी विदाई किसी आम खिलाड़ी की तरह नहीं, बल्कि ट्रॉफी जीतकर ही हुई। कुछ वैसा ही जैसा इन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किया था।

https://twitter.com/kuchnahi1269083/status/1898775558189891966?

भारत की जीत में रोहित-कोहली की अहम भूमिका

Champions Trophy 2025, Rohit Sharma
Champions Trophy 2025, Rohit Sharma/Getty Images

इस जीत में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने अहम भूमिका निभाई। विराट कोहली बड़े मैचों के खिलाड़ी माने जाते हैं। उन्होंने पाकिस्तान और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, फाइनल में वह बदकिस्मती से आउट हो गए और उनके बल्ले से सिर्फ एक रन ही आया। 

वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 76 रनों की दमदार पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत की नीव रखी। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी ने टीम के बाकी खिलाड़ियों के लिए राह आसान कर दी। जब जीत की घड़ी आई, तो दोनों दिग्गजों के चेहरे पर मेहनत का सुकून और ट्रॉफी उठाने की खुशी साफ नजर आ रही थी।

टीम इंडिया ने एक नई लिगेसी बनाई

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की यह जीत भारतीय क्रिकेट के लिए सिर्फ एक और ट्रॉफी नहीं, बल्कि एक नई लिगेसी की शुरुआत है। इस टीम ने दिखा दिया कि आलोचनाओं और उम्मीदों के दबाव के बावजूद जब इरादे मजबूत हों तो इतिहास बदला जा सकता है। अब जब रोहित और कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का वनडे करियर ढलान पर है, यह जीत उनके लिए एक परफेक्ट फेयरवेल जैसी होगी। 

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version