Friday, August 15

Rohit Sharma Hugs Jay Shah After Champions Trophy 2025 Victory: भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर एक और आईसीसी खिताब अपने नाम कर लिया। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया और पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम और फैंस के बीच जबरदस्त जश्न देखने को मिला।

रोहित शर्मा और जय शाह ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद साझा किया खास पल

रविंद्र जडेजा द्वारा विजयी चौका लगाने के साथ ही भारतीय खिलाड़ियों और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के बीच जबरदस्त खुशी की लहर दौड़ गई। इसी जश्न के बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और आईसीसी चेयरमैन जय शाह का भावुक आलिंगन कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बीते कुछ सालों में रोहित शर्मा और जय शाह के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली है। जय शाह 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीत के दौरान बीसीसीआई के सचिव थे और अब आईसीसी चेयरमैन बनने के बावजूद वह भारतीय क्रिकेट से अपनी भावनात्मक जुड़ाव नहीं छुपा सके। वायरल वीडियो में हार्दिक पांड्या इंटरव्यू देते नजर आ रहे हैं, लेकिन बैकग्राउंड में रोहित और जय शाह एक-दूसरे की तरफ दौड़ते हैं और फिर गले मिलते हैं।

इस दौरान भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर भी बैकग्राउंड में नजर आते हैं, जो खिलाड़ियों को बधाई देते हुए मुस्कुरा रहे थे। इससे पहले फाइनल मैच के दौरान जय शाह श्रेयस अय्यर का कैच छूटने पर भी जश्न मनाते दिखे थे, जो काफी चर्चा में रहा।

रोहित शर्मा ने फाइनल में खेली शानदार पारी

इस अहम मुकाबले में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 83 गेंदों में 76 रन बनाए, जिससे भारत के लिए रन-चेज आसान हो गया। हालांकि, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी ने भारत की वापसी कराई। दोनों ने मिलकर चार विकेट चटकाए और न्यूजीलैंड की टीम 251 रन तक ही सीमित रह गई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को कुछ झटके जरूर लगे, लेकिन अंत में टीम ने 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर जीत दर्ज कर ली और दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version