CPL Team Squad: CPL 2024 के लिए सभी टीमों का ऐलान कर दिया गया है। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं । जिसकी शुरुआत 30 अगस्त से होगी। पहला मैच एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन, सेंट किट्स और नेविस पैट्रियोट्स के बीच खेला जाएगा।
CPL Team Squad: सभी टीमों ने कर दिया है टीम का ऐलान
कैरेबियन प्रीमियम लीग 2024 के लिए सभी 6 टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है, जहां कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान ये 6 टीमें सीपीएल के खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगे।
कैरेबियाई टूर्नामेंट की सभी 6 टीमों ने रिटेंशन और प्री-सीजन साइनिंग के माध्यम से अपना ज्यादातर काम करने के बाद आगामी सीजन के लिए अपनी टीमों की पुष्टि की। जहां कई खिलाड़ियों को ड्राफ्ट के माध्यम से चुना गया है।
CPL Team Squad: आरोन जोन्स को मिला मौका
फोटो आभार:- सोशल मीडिया
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए के स्टार आरोन जोन्स के दमदार प्रदर्शन के कारण उन्हें कैरेबियन प्रीमियम लीग का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। क्यूंकि बल्लेबाज को सीपीएल 2024 ड्राफ्ट में सेंट लूसिया किंग्स ने साइन किया है।
जोन्स ने बारबाडोस पासपोर्ट के साथ स्थानीय खिलाड़ी के रूप में 2021 के उपविजेता के लिए खेलेंगे। इस बार सभी टीमें काफी संतुलित नजर आ रही है। जिसके कारण कांटे की टक्कर होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। ऐसे में आइये जानते है उन सभी 6 टीमों के स्क्वाड बारे में।
ड्राफ्ट के बाद सभी टीमों की पूरी लिस्ट
CPL Team Squad: ट्रिनबैगो नाईट राइडर्स
किरोंन पोलार्ड,आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, निकोलस पूरन,टीम डेविड, अकील होसेन, जेसन रॉय, ड्वेन ब्रावो, जोश लिटिल,वकार सलाम खेल, जेडन सील्स, अली खान, मार्क डेयाल, किसी कार्टी, टेरेंस हिंड्स, नाथन एडवर्ड, शकेरे पैरिस
CPL Team Squad: सेंट लूसिया किंग्स
हेनरिक क्लासेन, फाफ डू प्लेसिस, अल्जारी जोसेफ, जानसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, नूर अहमद, डेविड विसे, भानुका राजपक्षे, मैथ्यू फोर्ड, आरोन जोन्स, खारी पियरे,खारी कैंप बेल, जोहान जेरेमिया, शैड्रेक डेसकार्टे, मिकेल गोविया, मैकेनी क्लार्क, अकीम अगस्ट
CPL Team Squad: सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स
काइल मेयर्स, वनिंदु हसरंगा, रिली रोसोऊ, एविन लुईस, शेरफेन रदरफोर्ड, सिकंदर रजा, नुवान तुषारा, आंद्रे फ्लेचर, ट्रिस्टन स्टब्स, डोमिनिक ड्रेक्स, मिकाइल लुईस, ओडियन स्मिथ, जोशुवा दा सिल्वा, वीरासैमी परमाउल, रयान जॉन, एशमिड नेड, जोहान लेने।
CPL Team Squad: एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स
इमाद वसीम, ब्रेडन किंग, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद आमिर, क्रिस ग्रीन, फखर जमान, रोशन प्राइमस, जस्टिन ग्रीव्स, हेडन वाल्स, जाहमार हैमिल्टन, टेडी बिशप, कोफी जेम्स, शमर स्पिंगर, केल्विन पिटमैन, ज्वेल एंड्रयू, जोशुआ जेम्स
CPL Team Squad: बारबाडोस रॉयल्स
रोवमैंन पावेल, जेसन होल्डर, डेविड मिलर, क्विंटन डी कॉक, महेश थिक्षाना,एलिक अथानाजे, नवीन उल हक, ओबेद मैकाय, केविन विकम, केशव महाराज, कदीम एलेने, रहकीम कॉर्नवाल, इसाई थोर्न, नोथन सिली, नईम यंग, रिवाल्डो क्लार्क, रेमन सिमंड्स
CPL Team Squad: गुयाना अमेजन वारियर्स
इमरान ताहिर, सिमरन हेटमायर, सैम अयूब, शाई होप, रोमानियो शेफर्ड, आजम खान, गुडाकेश मोटी, रहमानुदुल्लाह गुरबाज, किमो पॉल, ड्वेन प्रिटोरियास, केविन सिंक्लेयर,रेमन रीफर, रोनाल्डो अली मोहम्मद, शमर जोसेफ, केवलन एंडरसन, मैथ्यू नंदू, जूनियर सिंक्लेयर
2 Comments
Pingback: IND vs SL: गौतम गंभीर ने हेड कोच बनते ही सीनियर खिलाड़ियों को हड़काया, रोहित- कोहली और बुमराह को नहीं देन
Pingback: Paris Olympics PV Sindhu: ओलंपिक में अब तक इस महिला