ENG vs WI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम के बीच तीसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है। इससे पहले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैच जीत कर इंग्लैंड की टीम सीरीज पर कब्ज़ा जमा चुकी है। अब इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गस एटकिंसन के 4 विकेट और क्रिस वोक्स के 3 विकेट लेते हुए अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से वेस्टइंडीज की पहली पारी को 282 रन पर ही समेट दिया।
ENG vs WI वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने भी पहले दिनका खेल ख़त्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए थे। अभी इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम से 244 रन पीछे चल रही है। इसके बाद ही अब बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करके वेस्टइंडीज को तीसरे टेस्ट मैच में भी हराकर उसका क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
ENG vs WI 39 रन में वेस्टइंडीज ने गंवाए 5 विकेट :-
ENG vs WI तीसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के मैदान पर खेला जा रहा है। तभी तो बर्मिंघम के मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को सलामी बल्लेबाज और कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने मिकाइल लुईस के साथ ओपनिंग में 76 रन की साझेदारी से मजबूत शुरुआत दिलाई।
ENG vs WI इस मैच में एटकिंसन ने जैसे ही लुईस को आउट किया तो इसके बाद ही वेस्टइंडीज की टीम की विकेटों की झड़ी सी लग गई। इस मुकाबले में मिकाइल लुईस ने 61 गेंद में चार चौके लगाते हुए 26 रन बनाए। इस तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज का पहला विकेट 76 रन पर गिरा था। फिर इसके बाद वेस्टइंडीज की आधी टीम 115 रन के स्कोर तक पवेलियन जा चुकी थी।
ENG vs WI यानि 39 रन के भीतर वेस्टइंडीज के पांच विकेट गिरे। लेकिन अंत में इस तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने 59 रनों की पारी खेली। उनके अलावा 61 रन ओपनर क्रेग ब्रेथवेट ने भी बनाए। इस तरह से इस तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 282 रन बनाए। इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक चार विकेट गस एटकिंसन ने जबकि तीन विकेट क्रिस वोक्स ने लिए। इसके अलावा इस मुकाबले में दो विकेट मार्क वुड ने भी लिए थे।
ENG vs WI इंग्लैंड ने 38 रन पर ही गवाए तीन विकेट :-
ENG vs WI इस तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 282 रनों पर समेटने के बाद इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। क्यूंकि इस मुकाबले में पहले दिन का खेल समाप्त होने से पहले उनके सलामी बल्लेबाज बेन डकेट तीन रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके बाद जैक क्रॉली भी 18 रन ही बना पाए।
ENG vs WI इस मुकाबले में अपने दो विकेट 29 रन पर ही गवाने के बाद इंग्लैंड ने नाईटवाचमैन के तौरपर मार्क वुड को भेजा। लेकिन मार्क वुड भी इस मुकाबले में बिना खाता खेले ही आउट हो गए। इसके बाद जो रूट 2 रन और ओली पोप 6 रन पर नाबाद है। अब ये दोनों बल्लेबाज दूसरे दिन आकर अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेलने की कोशिश जरूर ही करेंगे। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के लिए पहले दिन सबसे अधिक दो विकेट जेडन सील्स ने लिए।
ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक 2024 में पहले दिन कितने बजे से शुरू होंगे भारत के मैच, जानें 27 जुलाई का पूरा शेड्यूल
1 Comment
Pingback: IPL 2025: इन 5 बड़े खिलाड़ियों के सिर पर मंडराया खतरा, सीजन 2025 से पहले किया जा सकता है रिलीज - Sports Digest - Hindi