Thursday, January 22

ENG vs WI: इस समय वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अब पहले मुकाबले में खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम पहले दिन ही इंग्लैंड के खिलाफ बैकफुट पर आ गई है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम 121 रनों पर ही आल आउट हो गई है। इस मुकाबले में डेब्यू कर रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने वेस्टइंडीज के 7 विकेट लेकर उनको बैकफुट पर ला दिया है।

Gus Atkinson
image source : X

ENG vs WI इस पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने पूरी वेस्टइंडीज की टीम की अच्छी तरह से खबर ली और उनके 7 बल्लेबाजों को आउट करते हुए पवेलियन को भेजा। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की पूरी टीम पारी का दूसरा सेशन भी नहीं खेल पाई थी।

ENG vs WI नहीं चला वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज :-

Gus Atkinson
iamge source : X

ENG vs WI इस मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए कुल 7 बल्लेबाजों को आउट किया था। उनके इस प्रदर्शन के चलते ही पूरी की पूरी वेस्टइंडीज की टीम केवल 121 रनों पर ही सिमट गई थी। इसके अलावा इस मुकाबले में जेम्स एंडरसन, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने भी एक-एक विकेट लिया था। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की तरफ से डेब्यू कर रहे बल्लेबाज मिखाइल लुई ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। इसके अलावा बल्लेबाज एलिक एथानाजे (23) और केवेम हॉज (24) भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।

ENG vs WI शतक नहीं बना पाए जैक क्राउली :-

ENG vs WI पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट पर 189 रन बनाए लिए हैं। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट सिर्फ 3 रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके बाद जैक क्राउली और ओली पोप ने इंग्लैंड की टीम की पारी को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी हुई। इस मुकाबले में इन दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया। इस मुकाबले में ओली पोप ने 74 गेंद पर 57 रनों की पारी खेली।

Gus Atkinson
image source : X

ENG vs WI इसके बाद ओली पोप को जेसन होल्डर ने आउट कर दिया। इसके अलावा इस मुकाबले में जैक क्राउली ने भी 76 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस मुकाबले में 89 गेंद खेलकर 14 चौके लगाए। इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाज जायडेन सील्स ने उनको आउट कर दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक जो रूट के साथ हैरी ब्रूक क्रीज पर खेल रहे थे। हैरी ब्रूक ने 29 गेंद पर 25 रन बना लिए है जबकी जो रुट ने भी 15 रन बना लिए है इसके साथ ही अब इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम के पास 68 रनों की बढ़त है। अभी उनके 7 विकेट अभी बाकी है।

ये भी पढ़ें: बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को हेड कोच बनाने से पहले नहीं ली थी विराट कोहली से सलाह

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version