Friday, August 15
IND vs ENG, Pitch Report: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से होने वाला है। इस टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा इंग्लैंड टीम की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में रहने वाली है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। आइए मैच से पहले यहां की पिच रिपोर्ट और मैच के दौरान पांचों दिन मौसम कैसा रहने वाला है वो भी जान लेते हैं।

पिच रिपोर्ट :-

इस समय हम अगर हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड की पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहता है। इसके अलावा यहां पर मैच के दौरान बारिश हो सकती है। इसके चलते हुए यहां पर सभी तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है।
Headingley Cricket Ground
Headingley Cricket Ground
इस मैदान की पिच पर स्विंग के साथ-साथ बाउंस भी अच्छा देखने को मिलता है। जिसके चलते हुए यहां पर बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। इसके अलावा अगर यहां पर हवाएं चलती हैं तो बल्लेबाजों के लिए परेशानी और भी बढ़ जाएगी। जबकि इस मैदान पर खेल के दूसरे और तीसरे दिन ही स्पिनर्स हावी होने लगते हैं।

कैसा रहने वाला है यहां का मौसम :-

भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच पहला टेस्ट मैच आगामी 20 जून से खेला जाने वाला है। इस मैच के पहले दिन यहां पर बारिश की संभावना 10 प्रतिशत है। इसके अलावा यहां पर 11 डिग्री तापमान रहने वाला है। जबकि यहां पर 44 प्रतिशत ह्यूमिडिटी रहने वाली है। इसके अलावा यहां पर हवा भी 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली है। इसके अलावा यहां पर ज्यादातर समय पर बादल छाए रह सकते हैं।
Shubman Gill
Shubman Gill
इसके बाद खेल के दूसरे और तीसरे दिन बारिश होने की संभावना थोड़ी कम है। लेकिन फिर भी इन दोनों ही दिन यहां पर हवाएं थोड़ी तेज चल सकती है। इसके अलावा यहां पर मैच के चौथे दिन बारिश की संभावना बढ़कर 15 प्रतिशत हो जाएगी। जबकि मैच के पांचवें भी बारिश की सम्भावना बनी है। इस बीच अब यह देखने वाली बात है कि मैच में बारिश कितना खलल डालती है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड :- शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड :- बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडेन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैमी ओवरटन, ओली पोप, जो रुट, जैमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version