IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट फैंस का इंतजार अब समाप्त होने वाला है। क्यूंकि आगामी 20 जून से भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है। इसके अलावा टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पहली बार टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं। जबकि इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में ही रहने वाली है। इसके अलावा भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला है। आइए लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में इन दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है वह भी जान लेते हैं।
भारत-इंग्लैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड :-

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में अभी तक कुल 7 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इन मैचों में खेलते हुए भारतीय टीम को इनमें से केवल 2 ही मैचों में जीत मिली है। जबकि इस बीच इंग्लैंड की टीम ने 4 मैच जीते हैं। वहीं इस दौरान एक मैच बेनतीजा रहा है। इसके अलावा अगर देखा जाए तो इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है।

इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की धरती पर 18 सालों से कोई भी टेस्ट नहीं जीता है। क्यूंकि इससे पहले भारतीय टीम ने अंतिम बार इंग्लैंड की टीम को उसके घर में साल 2007 में हराया था। उस समय भारतीय टीम की कप्तानी राहुल द्रविड़ के हाथों में थी। तब भारत ने इंग्लैंड को 2-0 से हराया था। वहीं अब ऐसे में शुभमन गिल पर 18 साल के सूखे को खत्म करने का बड़ा दबाव भी रहने वाला है। इस बीच उनके ऊपर कई तरह की चुनौती भी रहने वाली है। क्यूंकि अब भारतीय टीम के साथ दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं हैं।
कुल मैच- 7
भारत ने जीते- 2
इंग्लैंड ने जीते- 4
ड्रा- 1
इस मैदान पर सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर :-
हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर 653 रन का है। यह बड़ा टोटल ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साल 1993 में बनाया था। वहीं इसके बाद साल 2002 में भारतीय टीम ने भी यहां पर 628 रन बनाए थे। यह इस मैदान पर दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है। इसके अलावा यहां पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर के नाम पर दर्ज है। क्यूंकि उन्होंने यहां पर कुल 228 रनों की बड़ी पारी खेली थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।