Friday, January 23

इंदौर का होल्कर क्रिकेट स्टेडियम भारत का सबसे छोटा क्रिकेट स्टेडियम है। होल्कर क्रिकेट स्टेडियम भारत के मध्यप्रदेश राज्य के इंदौर में है। यह स्टेडियम मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम और एम.पी. महिला टीम का होम ग्राउंड है। यह स्टेडियम पहले महारानी ऊषाराजे के नाम से जाना जाता था। बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि की है कि इंदौर में स्थित होलकर स्टेडियम 2025 महिला वर्ल्ड कप का वेन्यू है। इस स्टेडियम में एक साथ 30,000 दर्शक बैठ सकते हैं। इस मैदान पर 2025 वीमेंस वर्ल्ड कप के 5 मुकाबले खेले जाने हैं।

होल्कर क्रिकेट स्टेडियम की बाउंड्री का आकार

  • चौकोर बाउंड्री: लगभग 56 मीटर
  • सीधी बाउंड्री: लगभग 68 मीटर

Holkar Cricket Stadium Pitch Report:

होल्कर स्टेडियम बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है, यह पिच अच्छी उछाल और गति प्रदान करती है, जिससे इस ग्राउंड पर शॉट्स लगाना काफी आसान होता है हालाँकि तेज़ गेंदबाज़ों को नई गेंद से इस मैदान पर सहायता मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच आमतौर पर बल्लेबाज़ों के लिए ज़्यादा अनुकूल होती जाती है। यह एक उच्च स्कोरिंग मैदान है।

होल्कर क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मैच के रिकार्ड्स

इस ग्राउंड पर वनडे फॉर्मेट की बात करें तो इस ग्राउंड पर कुल 7 मैच खेले जा चुके हैं। इस स्टेडियम में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 5 मैचों में जीत हासिल की और पहले गेंदबाज़ी करते हुए 2 मैच में जीत मिली हैं। होल्कर क्रिकेट स्टेडियम का पहली पारी में औसत स्कोर 331 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 260 रन है। यहाँ पर हाईएस्ट टोटल रिकॉर्ड 418 / 5 ( 50 ओवर) भारत बनाम वेस्टइंडीज और लोएस्ट टोटल रिकॉर्ड 217/10 है। इस ग्राउंड पर सबसे बड़ा रन चेज स्कोर 294/5 और सबसे कम डिफेंड स्कोर 247/9 है।

होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। यहाँ भारत ने अब तक 7 मैच खेले हैं और सभी मैच जीते हैं।वहीँ न्यूज़ीलैंड ने इस स्टेडियम में सिर्फ 1 वनडे मैच खेला है और उसमें उन्हें हार मिली थी। साल 2023 में खेले गए उस मैच में न्यूज़ीलैंड को भारत से 90 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

  • टीम इंडिया- 7 मैचों में जीत
  • टीम न्यूज़ीलैंड – 1 मैच में हार

इंडिया वूमेन बनाम इंग्लैंड वूमेन हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

पिछले 5 सालों में इंडिया वूमेन और इंग्लैंड वूमेन के बीच 10 क्रिकेट मैच हुए हैं। इनमें से इंडिया वूमेन ने 6 मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड वूमेन ने 4 मैच जीते हैं। आखिरी बार जब दोनों टीमें एक अभ्यास (practice) मैच में आमने-सामने आई थीं, तो इंग्लैंड वूमेन ने वो मैच 153 रन से जीता था।

होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में मौसम की रिपोर्ट

इंदौर में गरम मौसम होती है, जहाँ गर्मियाँ में गर्मी और सर्दियाँ हल्की होती हैं। क्रिकेट सीज़न के दौरान, मौसम आमतौर पर गर्म रहता है, तापमान 25°C से 35°C के बीच रहता है। इंदौर में आमतौर पर आसमान साफ़ रहता है।

लाइव मैच कैसे देखें

भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर वर्ल्ड कप 2025 के मैचों का प्रसारण होगा। मोबाइल पर मैच JioStar ऐप से देखे जा सकते हैं।

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

मैं एक हिंदी कंटेंट राइटर, SEO एक्सपर्ट और डिजिटल मीडिया स्पेशलिस्ट हूं। मुझे फीचर राइटिंग, ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया कंटेंट प्रोडक्शन में काफी दिलचस्पी है। मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश से एम.ए. इन जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया की पढ़ाई की है। अपने करियर की शुरुआत सिद्धिविनायक टाइम्स में जूनियर हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में की और वर्तमान में ABC वर्ल्ड मीडिया में फीचर राइटिंग और स्पोर्ट्स कंटेंट क्रिएशन और गेमिंग कंटेंट क्रिएशन पर कार्यरत हूं। कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ मैं वर्डप्रेस वेबसाइट पर ऑन-पेज और ऑफ-पेज SEO, ग्राफिक डिजाइन (कैनवा), और सोशल मीडिया मैनेजमेंट में भी कुशल हूं।

Leave A Reply

Exit mobile version