Tuesday, July 22

New Rules of Cricket: आईसीसी 1 जुलाई से कुछ नए खेल नियम लागू करने जा रही है। वह वनडे मैचों में अब फिर से एक ही गेंद का इस्तेमाल करने का नियम भी लाने वाली है। इस समय मैच की शुरुआत से दोनों सिरों से 2 नई गेंदों का इस्तेमाल होता है। वहीं अब नए नियमों के तहत 35वें ओवर के बाद से सिर्फ एक ही गेंद से मैच खेला जाएगा। अब सीमित ओवरों के अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह नियम जुलाई से लागू होने वाला है।

वनडे क्रिकेट में किया गया बड़ा बदलाव :-

इस बार वनडे मैचों में गेंद के इस्तेमाल को लेकर सबसे बड़ा बदलाव किया गया है। इस नए नियम के अनुसार अब 50 ओवर की एक पारी में शुरुआत के 1 से 34 ओवर तक 2 नई गेंदों का उपयोग होगा।

cricket

फिर इसके बाद 35वें ओवर से 50वें ओवर तक इन्हीं में से किसी एक गेंद से मैच आगे खेला जाएगा। इस बार यह बड़ा बदलाव ICC के नए खेल नियमों के तहत होने जा रहा है। इस नए नियम की जानकारी सबसे पहले बीती 30 मई को क्रिकबज की रिपोर्ट में सामने आई थी।

इस नए नियम पर ICC ने क्या कहा :-

आईसीसी ने अब नई गेंद के इस्तेमाल को लेकर अपनी स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट कर दी है। वहीं आईसीसी के अनुसार, “1 से 34 ओवर तक 2 नई गेंदों का उपयोग होगा।

cricket

34 ओवर खत्म होने के बाद और 35वें ओवर की शुरुआत से पहले, फील्डिंग करने वाली टीम दोनों में से किसी एक गेंद का चुनाव करेगी। चयनित गेंद का इस्तेमाल फिर मैच के बचे हुए ओवरों (35 से 50) में दोनों सिरों से किया जाएगा, जब तक कि उसे बदलने की जरूरत न हो।”

यह नियम भी बदला गया :-

आईसीसी ने इस बार गेंद से जुड़े नियमों के साथ-साथ सिर में चोट (कन्कशन) के मामले में भी बदलाव किए हैं। अब सभी इंटरनेशनल टीमों को अपने हर मैच से पहले मैच रेफरी को 5 संभावित बदलाव खिलाड़ियों की सूची देनी होगी।

cricket

जिसमें एक विकेटकीपर, एक बल्लेबाज, एक तेज गेंदबाज, एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर खिलाड़ी शामिल होगा। इस बीच अगर किसी बदले गए खिलाड़ी को भी कन्कशन हो जाता है और असाधारण स्थिति में फिर बदलाव की जरूरत पड़ती है तो इस पर फैसला मैच रेफरी द्वारा लिया जाएगा।

कब से लागू होगा यह नियम :-

इस बार यह नया नियम मौजूदा नियम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में लागू रहेगा। इस बार WTC का फाइनल 11 जून से खेला जाने वाला है। जबकि खेल नियम अगले टेस्ट चैंपियनशिप चक्र से लागू होंगे।

Jay Shah

जिसकी शुरुआत 17 जून को गाले में श्रीलंका क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट से हो जाएगी। इसके अलावा सफेद गेंद वाले प्रारूप में भी यही बदलाव लागू होगा। जबकि वनडे के नए नियम 2 जुलाई से और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बदलाव 10 जुलाई के पहले मैच से लागू हो जाएंगे।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version