Friday, August 15

India Tour Of Sri Lanka 2024

India Tour Of Sri Lanka 2024: भारत को 27 जुलाई से 07 अगस्त तक श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। यह दौरा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए बेहद ही यादगार होने वाला है, क्योंकि हेड कोच के रूप यह उनका पहला असाइनमेंट होगा। पहले यह खबर आ रही थी कि, इस दौरे पर कई बड़े खिलाड़ी अनुपस्थित रह सकते हैं, लेकिन अब एक के बाद एक बड़ी अपडेट्स सामने आ रही हैं।

गौरतलब हो कि, श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम न सिर्फ एक नए हेड कोच के साथ नजर आएगी, बल्कि टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में एक नया भारतीय कप्तान भी देखने को मिलेगा। सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या भारत के अगले टी20 कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं। इसी बीच, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली (Virat Kohli) को इस दौरे पर जाने को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।

श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में उपलब्ध रहेंगे Virat Kohli

India Tour Of Sri Lanka 2024 Gautam Gambhir Virat Kohli
Virat Kohli/ Getty Images

विराट कोहली वर्तमान समय में इंग्लैंड में अपनी छुट्टियां मना रहे हैं। पहले यह समझा जा रहा था कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा, क्योंकि वह लंबे समय से बिना ब्रेक के लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन अब यह रिपोर्ट सामने आई है कि विराट कोहली भी श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध बताया है।

इससे पहले यह भी रिपोर्ट आई थी कि, रोहित शर्मा भी श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे और कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, यदि रोहित इस सीरीज में उपस्थित नहीं रहते हैं, तो केएल राहुल टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे, क्योंकि हार्दिक पांड्या ने इस सीरीज से अपना नाम वापस लेने के लिए बीसीसीआई से अनुरोध किया है।

Gautam Gambhir ने विराट कोहली को वापस बुलाने के लिए चली यह चाल

India Tour Of Sri Lanka 2024 Gautam Gambhir Virat Kohli
Gautam Gambhi/ Getty Images

भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को वनडे सीरीज में वापस बुलाने के लिए एक बड़ी चाल चली है। उन्होंने दोनों अनुभवी खिलाड़ियों से यह कहकर श्रीलंका दौरे पर उपलब्ध रहने का अनुरोध किया है, कि वह बतौर हेड कोच उनकी पहली सीरीज है, इसीलिए वह चाहते हैं कि दोनों खिलाड़ी इस सीरीज में खेलें।

हालांकि, अभी तक श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन शनिवार को बीसीसीआई द्वारा इसकी घोषणा होने की उम्मीद जताई जा सकती है। इसके बाद ही यह जानकारी मिल सकेगी कि कौन-कौन से खिलाड़ी उस सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे और कौन-कौन से खिलाड़ी वापसी करेंगे।

India Tour Of Sri Lanka 2024: Gautam Gambhir made a big move to invite Virat Kohli back to Team India.
Gambhi & Kohli
Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version