India Vs Zimbabwe T20: भारत और जिम्बाम्बे के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने जिम्बाम्बे को 23 रनों से हरा दिया और अब सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 182 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाम्बे की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी.
वहीँ इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के अंतिम 11 में जगह बनाई और इस मैच में कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने आए. इस मुकाबले में यशस्वी के बल्ले केवल 36 रन ही आए, लेकिन 36 रनों की पारी खेलकर उन्होंने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
India Vs Zimbabwe T20: जायसवाल ने तोड़ा रोहित का रिकॉर्ड
जिम्बाम्बे के खिलाफ पिछले दो मैचों में नही खेल पाए थे लेकिन सीरीज के तीसरे मुकाबले में उन्होंने प्लेइंग 11 में जगह बनाई और शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने आए. जायसवाल ने इस मैच में 27 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले. इसी के साथ जायसवाल ने साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
उन्होंने रोहित शर्मा के इस साल तीनों फ़ॉर्मेट में बनाए गये 833 रनों के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है.मौजूदा वक्त में जायसवाल के नाम इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 848 रन दर्ज हो गये हैं.
India Vs Zimbabwe T20: भारत बनाम जिम्बाम्बे मैच पर एक नजर
भारत और जिम्बाम्बे के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला हरारे क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. भारत की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली.
उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ 49 और यशस्वी जायसवाल ने 36 रन बनाए.जबाब में उतरी जिम्बाम्बे की टीम 6 विकेट के नुकसान पर केवल 159 रन ही बना सकी. जिम्बाम्बे के लिए सबसे ज्यादा रन डायोन मायर्स ने बनाए, मायर्स इस मुकाबले में 65 रन बनाकर नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें:-ICC T20 Ranking: सूर्या और जायसवाल को लगा झटका, ऋतुराज गायकवाड़ ने मारी लंबी छलांग