India Vs Zimbabwe: जिम्बाम्बे के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज के आखिरी मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 110 मीटर का छक्का भी जड़ा और एक खास उपलब्धि हासिल की।
India Vs Zimbabwe: संजू सैमसन ने खेली शानदार पारी
भारत और जिम्बाम्बे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर खेला गया। इस मैच में जिम्बाम्बे की टीम ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया।
इस दौरान सीरीज में बल्लेबाजी के ज्यादा मौके ना मिलने वाले संजू सैमसन ने एक शानदार पारी खेली। संजू ने काफी आक्रामक अंदाज में रन बनाए और उन्होंने इस दौरान 110 मीटर का छक्का भी जड़ा। इस छक्के के साथ ही टी20 क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल करी।
India Vs Zimbabwe: जड़ दिया 110 मीटर लंबा छक्का
संजू सैमसन के बल्ले से इस मुकाबले एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। उन्होंने टीम इंडिया के पारी के 12वें ओवर में एक लंबा छक्का जड़ा। ये ओवर जिम्बाम्बे की तरफ से ब्रेडन मावुता कर रहे थे, मावुता के ओवर की तीसरी गेंद पर सामने की ओर एक सीधा छक्का जड़ा जो सीधा मैदान के बाहर पहुँच गई। ये छक्का 110 मीटर का था, जो इस सीरीज का सबसे लंबा छक्का था। इससे पहले रियान पराग ने इसी पारी में 107 मीटर लंबा छक्का लगाया था।
India Vs Zimbabwe: टी20 क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि
संजू सैमसन के लिए ये छक्का बहुत ही खास था, इस छक्के के साथ उन्होंने अपने टी20 करियर के 300 छक्के भी पूरे किए। बता दें, वह टी20 में 300 छक्के जड़ने वाले भारत के 7वें खिलाड़ी बन गये हैं। वह अपने टी20 करियर में अभी तक 302 छक्के लगा चुके हैं।
वहीँ संजू ने इस मुकाबले में सिर्फ 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने 45 गेंदों पर कुल 58 रन बनाए। इस दौरान संजू के बल्ले से 4 शानदार छक्के और 1 चौका भी देखने को मिला। ये उनके टी20I करियर का दूसरा अर्धशतक है।
यह भी पढ़ें:- Euro Cup History: इतिहास से लेकर वर्तमान तक, किस टीम ने जीता है सर्वाधिक बार खिताब और वह सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं
2 Comments
Pingback: Xherdan Shaqiri: स्विट्जरलैंड के स्टार जेरदान ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास, जानें कैसा रहा करि
Pingback: T20 Retirement: रोहित विराट के बाद अब ये खिलाड़ी भी ले सकता